ram devotee can litup virtual diyas with sri mandir app and website ttv

ऐप के अलावा भक्त Sri Mandir की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. यहां आपको Ramotsav नाम का एक सेक्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने पर आपको light Diyas in Ayodhya नाम का ऑप्शन मिलेगा. यहां क्लिक करने पर आप Light a Diya पर जा सकेंगे. यहां से आप 1, 5, 11 और 21 दीयों आप सेलेक्ट कर पाएंगे. ये दीये प्राचीन राम मंदिर, राज द्वार, अयोध्या में जलाए जाएंगे. इसके लिए शुरुआती कीमत 51 रुपये रखी गई है. राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने वाला है. इस कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी समेत कई मेहमान शामिल होंगे. बाकी आम नागरिक भी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने को व्याकुल हैं. लेकिन, 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में केवल वही लोग जा सकेंगे, जिन्हें इसके लिए निमंत्रण मिला हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *