
शादी के बाद उनका एक लुक सामने आया है, जिसमें वे चमकदार सफेद एथनिक आउटफिट नजर आ रही हैं.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, “फैशन विद चूड़ा इज़्ज़ा वाइब.”

इसमें वह आइवरी शेड के आउटफिट में देखी जा सकती हैं. इसमें वह पूरी आस्तीन वाले वी-नेक कुर्ता और मैचिंग शरारा पैंट के साथ पेयर किया.

इस आउफिट को उन्होंने पिंक चूड़े के साथ पूरा किया, जो नई दुल्हन के लिए एक परफेक्ट फैशन गोल है.

उनके ग्लैम मेकअप में न्यूड आईशैडो, मस्कारा वाली पलकें, विंग्ड आईलाइनर, कोहल आईज, लाल गाल, चमकदार हाइलाइटर और चमकदार गुलाबी लिपस्टिक का एक शेड शामिल है.

हेयरस्टाइलिस्ट के लिए रकुल ने मेसी टॉप पोनीटेल को चुना है.
Published at : 11 Mar 2024 10:16 PM (IST)
Tags :