Rakul preet Singh Jackky Bhagnani wedding security team same as Ranbir Kapoor Alia Bhatt marriage no photo policy apply in couple event

Rakul preet Singh Jackky Bhagnani wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को हमेशा के लिए एक-दूजे के होने जा रहे हैं. कपल अपनी शादी के लिए गोवा भी पहुंच गए हैं. दोनों स्टार्स को फैमिली के साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वहीं, इस शादी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. अलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तरह ही इस वेडिंग में टाइट सिक्योरिटी रहने वाली है.

आलिया-रणबीर से ये है कनेक्शन
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी साल 2022 में 14 अप्रैल को हुई थी. आलिया-रणबीर की शादी में टाइट सिक्योरिटी रखी गई थी. ई-टाइम्स के मुताबिक, यूसुफ इब्राहिम की टीम को सिक्योरिटी के लिए हायर किया गया था. वहीं, रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी के लिए भी यूसुफ इब्राहिम की टीम ही काम करने वाली है.


रकुल और जैकी की शादी में टाइट सिक्योरिटी
यूसुफ इब्राहिम ने ई-टाइम्स से बातचीत में बताया कि अगर हम सही तरीके से प्लान करें और अपने काम को अंजाम दें, तो ये इंतजाम करना इतना कठिन नहीं है. साथ ही यूसुफ ने बताया कि हम गेस्ट के साथ काफी इज्जत और मोहब्बत के साथ बात करते हैं, तो इससे सभी चीजें संभालने में आसानी हो जाती है.

नो फोटो पॉलिसी
नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी में नो फोटो पॉलिसी को रखा गया है. रकुल प्रीत और जैकी दोनों ही अपनी चीजों को प्राइवेट रखना चाहते हैं. इसके लिए वे नहीं चाहते कि उनकी शादी की तस्वीरें बाहर आएं. साथ ही शादी में आए मेहमानों के फोन भी टाइट सिक्योरिटी के चलते जमा करवाए जा सकते हैं.

कपल की डेस्टिनेशन वेडिंग
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं. साल 2022 में कपल ने अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था. कॉमन फ्रेंड के जरिए कपल की दोस्ती हुई थी और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई.

ये भी पढ़ें: ससुराल गेंदा फूल फेम Ragini Khanna को नहीं मिला मामा गोविंदा के बड़े स्टार होने का फायदा, ये थी बड़ी वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *