rakul preet singh jackky bhagnani wedding inside pics shahid Kapoor Ananya Panday Bhumi pednekar in athnic look

Rakul-Jackky Wedding Inside Pics: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी, 2024 को गोवा में एक ड्रीमी सी बीच वेडिंग की. कपल ने अपनी फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में गोवा में आनंद कारज समारोह और फिर सींधी रीति-रिवाज से शादी की. एक दूसरे संग सात फेरों के बंधन में बंधने के बाद कपल ने अपनी वेडिंग की तस्वीरें भी शेयर की. वहीं अब रकुल-जैकी की शादी की इनसाइड तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.

भूमि पेडनेकर ने रकुल-जैकी की शादी इनसाइड तस्वीरें की शेयर
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक बहुत ही इंटीमेट वेडिंग फंक्शन होस्ट किया. इसलिए, उनकी शादी की केवल कुछ तस्वीरें और वीडियो ही आ पाई हैं. हालांकि कपल की शादी में शामिल होने वाले कईं सेलेब्स ने अब अपने इंस्टा अकाउंट पर रकुल-जैकी की शादी की इनसाइड झलक शेयर की है. भूमि पेडनेकर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंस पर रकुल-जैकी की शादी की इनसाइड तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में भूमि न्यूली वेड कपल के साथ खुशी से हंसती हुई नजर आ रही हैं.

भूमि ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “मैं ऐसे दो लोगों से कभी नहीं मिली जो एक जैसे हों, बस एक साथ रहना चाहते हों. विशिंग माई लवलीज बेस्ट लाइफ एहेड @राकुलप्रीत @जैककीभगनानी आप दोनों को बहुत प्यार करती हूं. आज का दिन बहुत मैजिकल था.”

 


अनन्या पांडे ने शेयर की रकुल-जैकी के वेडिंग वेन्यू से तस्वीरें
अनन्या पांडे ने भी रकुल-जैकी के वेडिंग वेन्यू से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में अनन्या गोल्डन कलर की साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अर्पिता मेहता, जानवी धवन और अंतरा मोतीवाला मारवाह के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं.

 


शाहिद कपूर लगे शेरवानी में डैपर
रकुल प्रीत और जैकी की शादी में शाहिद कपूर भी अपनी पत्नी मीरा राजपूत संग पहुंचे थे. वहीं अब शाहीद कपूर की भी रकुल-जैकी की वेडिंग से एक तस्वीर सामने आई है. फोटो में शाहिदव्हाइट शेरवानी पहने हुए डैपर लग रहे हैं. एक्टर ने ब्लैक चश्मा भी लगाया हुआ है.वे अपने दोस्तों संग हैप्पी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

Rakul-Jackky Wedding: सी बीच वेन्यू, बारातियों संग विंटेज कार में दूल्हे राजा....रकुल-जैकी की शादी की Inside तस्वीरें आई सामने

रकुल और जैकी की शादी में शरीक हुए कईं गेस्ट ने भी सोशल मीडिया पर शादी की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में दूल्हे राजा जैकी बारात लेकर जाते हुए दिख रहे हैं. 

Rakul-Jackky Wedding: सी बीच वेन्यू, बारातियों संग विंटेज कार में दूल्हे राजा....रकुल-जैकी की शादी की Inside तस्वीरें आई सामने 

मोतीवाला मारवाह ने भी रकुल और जैकी की वेडिंग वेन्यू की कईं तस्वीरें अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं. एक तस्वीर में उन्होंने वेन्यू की खूबसूरत झलक दिखाई है. वहीं दूसरी तस्वीर में वे फ्रेंड्स के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं. 

Rakul-Jackky Wedding: सी बीच वेन्यू, बारातियों संग विंटेज कार में दूल्हे राजा....रकुल-जैकी की शादी की Inside तस्वीरें आई सामने

Rakul-Jackky Wedding: सी बीच वेन्यू, बारातियों संग विंटेज कार में दूल्हे राजा....रकुल-जैकी की शादी की Inside तस्वीरें आई सामने

अपनी शादी में बेहद प्यारे लगे रकुल और जैकी
अपनी शादी में रकुल प्रीत सिंह और जैकी काफी प्यारे लग रहे थे. अपने बिग डे के लिए रकुल ने तरूण तहिलियानी द्वारा डिजाइन ब्लश पिंक फुल-स्लीव फ्लोरल लहंगा पहना था और वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं लहंगे के पूरे हिस्से पर व्हाइट एंड गोल्ड से काफी बारीक थ्रेड वर्क किया गया था. रकुल ने अपने लुक को मल्टीलेयर नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, स्टैक्ड पिंक चूड़ियां और मांग टीका के साथ कंप्लीट किया था.

वहीं जैकी ने आइवरी-टोन के साथ एम्ब्राइडरी वाली शेरवानी पहनी थी. दूल्हे ने अपने लुक को तीन-टियर्ड मिरर नेकपीस और गोल्ड एंड पन्ना ब्रोच के साथ पगड़ी पहनकर कंप्लीट किया था. न्यूली वेड कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था.




ये भी पढ़ें:-TBMAUJ BO Collection Day 13: शाहिद-कृति की फिल्म की हर दिन घट रही कमाई, क्या 100 करोड़ क्लब में कर पाएगी एंट्री? जानें- 13वें दिन का कलेक्शन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *