Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani: रकुल प्रीत सिंह जैकी भगनानी बी-टाउन के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक हैं. फिलहाल ये जोड़ी अपनी शादी को लेकर चर्चा में है. रूमर्स हैं कि रकुल और जैकी फरवरी में गोवा में फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं. इन जोड़ी की शादी को लेकर लगातार नए अपडेट्स आ रहे हे हैं. वहीं अब खबरे है कि रकुल और जैकी ने अपनी वेडिंग को बहुत स्पेशल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के साथ कहा जा रहा है कपल की शादी में कस्टमाइज्ड सॉन्ग भी होगा.
रकुल और जैकी ने अपन शादी के लिए वीडियोग्राफर किया अपाइंट
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रकुल और जैकी ने अपनी शादी के स्पेशल अरेंजमेंट्स में सबसे पहला काम एक वीडियोग्राफर को सिलेक्ट करके किया है. उन्होंने अपनी शादी के वीडियो के लिए विशाल पंजाबी को चुना है. करल के वेडिंग डे की डॉक्यूमेंटिंग के अलावा विशाल रकुल और जैकी के लिए कस्टमाइज्ड सॉन्ग भी तैयार करेंगे. बता दें कि विशाल पंजाबी ने बॉलीवुड की हाई-प्रोफाइल शादियों को संभाला है. अनुष्का शर्मा-विराट कोहली से लेकर दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी तक, वह कईं स्टार्स की शादी के वीडियोग्राफर रहे हैं.
रकुल और जैकी की शादी में होगा कस्टमाइज्ड सॉन्ग
वहीं मिडडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि विशाल अक्सर शादियो के लिए ओरिजनल साउंडट्रैक बनाते हैं. उनके पास 50 से ज्यादा ट्रैक का कलेक्शन है, जिसमें दूल्हा या दुल्हन द्वारा गाए गए गाने, आइकॉनिक लव सॉन्ग के रीक्रएशन और ओरिजनल कंपोजिशन शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने आगे जानकारी दी कि रकुल और जैकी ने शादी के स्पेशल सॉन्ग्स के लिए विशाल-शेखर, याशिका सिक्का, हर्षदीप कौर और अन्य के साथ भी कोलैबोरेट किया है. रकुल और जैकी एक ऐसा गाना चाहते थे जो उनके डेटिंग के सालों और शेयर्ड फ्यूचर के विजन को रिफ्लेक्ट करता हो. विशाल ट्रैक पर काम कर रहे हैं और वे इसे फरवरी के पहले हफ्ते में तैयार करने की उम्मीद कर रहे हैं.
साल 2021 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं रकुल और जैकी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 2021 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कुछ महीने पहले ही रकुल ने अपने बॉयफ्रेंड जैकी के जन्मदिन पर उनके लिए एक दिल छू लेने वाला नोट इंस्टा पर शेयर किया था. रकुल ने लिखा था, “हैप्पी बर्थडे मुबारक हो माई लव इस जन्मदिन पर और हर दिन मैं विश करती हूं कि आपको वह सब भरपूर मिले जो आप चाहते हैं. आपकी काइंडनेस और इनोसेंस मिलना रेयर है, आपके जोक बहुत खराब हैं लेकिन मुझे एक्सेप्ट करना होगा कि वे फनी हैं .. इन सभी को प्रोटेक्ट करें क्योंकि वे अब आपके जैसे लोगों को नहीं बनाते हैं. यहां एडवेंचर, ट्रैवलिंग, खाना और हमेशा एक साथ हंसना है”
रकुल और जैकी की पहली मुलाकात कैसे हुई
इंटरव्यू के दौरान रकुल ने बताया था कि जैकी संग उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई थी. रकुल ने खुलासा किया था,”हम दोनों पड़ोसी थे लेकिन हमारा कभी कोई इंटरेक्शन नहीं हुआ. जब लॉकडाउन लगा तो उस दौरान हमारी मुलाकात एक कॉमन फ्रैंड के जरिए हुई थी. बाद में हम अच्छे दोस्त बन गए. कुछ टाइम तक तक एक दूसरे की कपंनी एंजॉय करने के बाद एक हमने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था.
ये भी पढ़ें: देशभक्ति का जुनून भरती हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, इन OTT प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी ये बेहतरीन कहानिय