Rakul preet-Jackky Bhagnani Wedding:एक-दूजे के हुए रकुल-जैकी

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding:चार साल के लंबे समय के डेटिंग के बाद, आखिरकार रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. लंबे इंतजार के बाद, उसका पल आ गया है जिसका इंतजार रकुल और जैकी के फैंस ने बेसब्री से किया था. उन्होंने परिवार और दोस्तों के मौजूदगी में सभी रस्मों और रिवाजों के साथ एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार लिया है. दुल्हन बनी रकुल और दुल्हा बने जैकी काफी खूबसूरत नजर आए. शादी की पहली तसवीर सामने आ गई है.

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी बंधे शादी के बंधन में
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी दोनों ही अलग-अलग धर्मों को फॉलो करते हैं. रकुल सिख धर्म को फॉलो करती हैं, जबकि जैकी सिंधी धर्म को. इस वजह से उन्होंने अपनी शादी को अपने धर्मों के अनुसार किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले उन्होंने सिख धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की और फिर सिंधी धर्म के तहत शादी हुई. शादी की तसवीर में वो साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं.

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने गोवा में की शादी
बॉलीवुड के लवबर्ड्स, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने आज अपने प्यार के रिश्ते को एक नया नाम दे दिया. उन्होंने अपनी शादी के लिए ‘आईटीसी ग्रैंड गोवा’ नामक एक फाइव स्टार होटल को चुना था. होटल को उनकी शादी के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया था. दोनों के परिवार, खास दोस्तों के साथ, बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी उनके इस खास दिन पर पहुंचे थे. आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ दिखे, साथ ही अर्जुन कपूर, लव रंजन, डेविड धवन, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, और वरुण धवन जैसे कई स्टार्स भी इस खास दिन पर नजर आए.

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: आज जैकी की दुल्हन बनेगी रकुल, जानें गेस्ट से लेकर वेडिंग का पूरा शेड्यूल

संगीत नाइट में इन स्टार्स ने किया परफॉर्म
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी से पहले अपना मेहंदी फंक्शन एंजॉय किया, जिसके लिए पूरे वेन्यू को फूलों से सजाया गया था. उसके बाद, शाम को उनका संगीत नाइट था, जिसे होस्ट रितेश देशमुख और भूमि पेडनेकर ने किया था. वरुण धवन ने भी संगीत में ‘कुली नंबर 1’ के गाने ‘हुस्न है सुहाना’ पर डांस किया था. इसके साथ-साथ, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा ने भी अपने डांस से सबका दिल जीता था. संगीत में सबसे आखिर में लवबर्डस रकुल और जैकी ने रणबीर कपूर-स्टारर ‘एनिमल’ के गाने ‘पहले भी मैं’ पर परफॉर्म किया.

हनीमून पर नहीं जाएंगे रकुल और जैकी
‘ई टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, रकुल और जैकी अपनी हनीमून पर नहीं जा पाएंगे. शादी के लगभग एक हफ्ते बाद, रकुल एक नई बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती है. हालांकि, उस फिल्म में अभी तक उनका नाम फाइनल नहीं हुआ है. वहीं, जैकी भी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ में बिजी हो जाएंगे, जो बतौर प्रोड्यूसर उनकी बड़ी फिल्म होने वाली है.

Also Read: Rakul Preet Singh: जानें कैसे शुरू हुई थी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की लवस्टोरी, देखें ये VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *