5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज यानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल गोवा में अपना डेस्टीनेशन वेडिंग कर रहे हैं। उनकी शादी की बाकी रस्में की जा चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रकुल और जैकी दो ट्रेडिशन से शादी करेंगे।कपल दोपहर 3.30 बजे के बाद सात फेरे लेंगे।
बता दें, कपल पंजाबी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी करेगा। रकुल पंजाबी हैं। ऐसे में इनकी शादी ‘आनंद कारज’ (पंजाबी रीति रिवाज) से होगी। वहीं, जैकी सिंधी फैमिली से हैं, तो पंजाबी वेडिंग के साथ ही कपल सिंधी रीति-रिवाजों के साथ भी शादी करेंगे।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने सेरेमनी में डांस किया।
कल मंगलवार को कपल की मेहंदी और संगीत सेरेमनी रखी गई, जहां की तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स सेरेमनी में शामिल होने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं। साउथ गोवा में लोकेटेड आईटीसी ग्रैंड होटल से कपल शादी करेंगे। ये आलीशान होटल समुद्र तट पर मौजूद है।
इस शादी में कपल के सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे। शिल्पा शेट्टी ने सेरेमनी में पति राज कुंद्रा के साथ परफॉर्म किया। संगीत सेरेमनी में शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, रवि किशन, विशाल मिश्रा जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए।

भूमि पेडनेकर भी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ रकुल-जैकी की मेंहदी-संगीत सेरेमनी में शामिल हुईं। समीक्षा ने अपने इंस्टाग्राम पर बहन के साथ तस्वीर शेयर की।

समीक्षा पेडनेकर ने अपने हाथ में लगी मेंहदी की तस्वीर भी शेयर की।

जैकी भगनानी के पिता वाशू भगनानी अपनी पत्नी पूजा भगनानी के साथ सेरेमनी में पहुंच चुके हैं। वाशू भगनानी ने पीले रंग का कुर्ता पहना हुआ है, जबकि उनकी पत्नी इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में पहुंची हैं।

दुल्हनिया रकुल प्रीत के पिता राजेंद्र सिंह और मां कुलविंदर सिंह।
शादी में होगी नो फोन पॉलिसी
रकुल और जैकी अपनी शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखना चाहते हैं। वह एक्सक्लूजिव फोटोज को खुद ही शेयर करेंगे। इसलिए मेहमानों को फोन का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी। उनके फोन सिक्योरिटी गार्ड द्वारा कलेक्ट कर लिए जाएंगे।

केवल खास मेहमानों और दोस्तों की मौजूदगी में होगी शादी।
रकुल जैकी की लव स्टोरी
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में रकुल ने खुलासा किया था कि रकुल और जैकी एक ही बिल्डिंग में रहते थे। दोनों कहने को तो पड़ोसी थे, लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच कभी बात नहीं हुई थी। एक्ट्रेस ने बताया कि जैकी और रकुल की बात पहली बार लॉकडाउन के समय हुई थी। इसके बाद उनकी मुलाकातें होने लगी थीं। ऐसे ही दोनों ने लगभग 3 से 4 महीने तक दोस्ती वाला बॉन्ड भी शेयर किया। रकुल ने कहा था कि वो जैकी के साथ बहुत कंफर्टेबल महसूस करती थीं।
दोस्ती में कुछ महीनों के बाद दोनों को एहसास हुआ कि वो एक दूसरे को लाइक करते हैं। इसके बाद ही दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा। आखिर में दोनों रिलेशनशिप में आ गए।


ये पोस्ट शेयर करके जैकी भगनानी ने रकुल के साथ अपने रिश्ते की अनाउंसमेंट की थी।
रकुल और जैकी करीब 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ वेकेशन पर जाते रहते हैं। रकुल ने 2022 में अपने बर्थडे पर जैकी के साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट कर अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया था। उन्होंने जैकी को उस साल का ‘सबसे बड़ा गिफ्ट’ बताया था।