Rakhi Sawant ex husaband adil secret marrige with actress soma khan

Aadil Khan-Somi Khan Marrige: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर अपने नए और अतरंगी वीडियोज की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी भी अपने बयानों वाले वीडियो से ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह हर दूसरे महीने बनाने में कामयाब रहते हैं. इस बार आदिल अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिल खान ने ‘बिग बॉस 12’ की कंटेस्टेंट सोमी खान के साथ गुपचुप शादी रचा ली है. आईए जानते हैं कौन हैं सोमी खान 

कौन हैं सोमी खान
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आदिल खान ने सोमा से सीक्रेट शादी जयपुर में करी है. बात करें सोमी खान की तो सोमी पेशे से एक्ट्रेस हैं और वो बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. सोमी न्याय, केसरिया बालम और हमारा हिंदुस्तान जैसे कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं. सोमी खान सबा खान की बहन हैं. सोमी की इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोविंग है. इंस्टाग्राम पर सोमी को 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. 


आदिल- सोमी की शादी की तस्वीरें

वहीं News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अब अपनी सीक्रेट शादी को लेकर आदिल खान दुर्रानी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी हैं. उन्होंने सोनी संग अपनी शादी पर कहा –  ‘यह मेरी पहली शादी है . इसी के साथ आदिल ने फैंस से शादी की आधिकारिक घोषणा करने का वादा भी किया था. अब अपना वादा पूरा करते हुए आदिल ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें अपलोड कर दी हैं. इस निकाह में आदिल और सोमी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. दोनों के हाथ में उनके निकाह के पेपर्स हैं. इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस कपल को शादी की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. 


 

ये भी पढ़ें: संजय खान नहीं बल्कि इस एक्टर से प्यार करती थीं जीनत अमान, शादी ना हो पाने की सामने आई वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *