Rajkumar Santoshi on Lahore 1947 | ‘लाहौर 1947’ को राजकुमार मानते हैं ‘ड्रीम टीम’, डायरेक्टर ने खुलकर कही ये बात

‘लाहौर 1947’ को राजकुमार मानते हैं ‘ड्रीम टीम’, डायरेक्टर ने खुलकर कही ये बात

Loading

मुंबई: ‘लाहौर 1947’ एक ऐसी फिल्म में जिसके लिए सनी देओल ने काफी अरसे बाद अपने दो कट्टर दुश्मनों से हाथ मिलाया है। राजकुमार संतोषी और सनी देओल करीब 27 साल बाद एक साथ काम करेंगे। दोनों की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं। जिसमें ‘घायल’, ‘दामिनी’ और ‘घातक’ जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं आमिर खान और सनी में भी कभी नहीं बनी। लेकिन इस फिल्म के लिए दोनों ने अपने मतभेद भूलकर एक साथ आने का फैसला किया है।

हाल ही में राजकुमार संतोषी ने इस फिल्म को एक ‘ड्रीम टीम’ बताते हुए कहा कि ऐसे संयोग कभी-कभी होते हैं। फिल्म ‘लाहौर 1947’ में आमिर खान और सनी देओल के साथ काम करने को लेकर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने खुलकर बात की और उन्होंने इस सहयोग को खास बताया है। इस सहयोग के बारे में बात करते हुए राजकुमार संतोषी कहते हैं कि, ‘लाहौर 1947′ एक बहुत ही खास फिल्म है। यह मेरे करियर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। साथ ही, यह सबसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ एक पुनर्मिलन है।’

यह भी पढ़ें

राजकुमार ने ये भी कहा, ‘मेरे और जावेद अख्तर के बीच रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं। ऐसे में यह बेहद खुशी की बात है कि वह इस फिल्म से गीतकार के तौर पर जुड़े हैं। वहीं आमिर खान इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है।’ उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *