Rajesh Khanna Admitted Being Jealous of Amitabh Bachchan after Replaced From Deewar

वैसे तो बॉलीवुड में कई स्टार्स आए और गए लेकिन कुछ ऐसे सितारे हैं जिनके किस्से काफी मशहूर हैं. उनमें से एक राजेश खन्ना भी थे जिन्हें प्यार से लोग ‘काका’ बुलाते थे. राजेश खन्ना ने बैक टू बैक 15 सुपरहिट फिल्में देने के बाद इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए थे. उनकी लोकप्रियता 60 से लेकर 70 के दशक में खूब रही है. राजेश खन्ना का स्टारडम एक वक्त के बाद आकर खत्म हो गया.

राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि उनका स्टारडम छीना गया है. उन्हें एक एक्टर से जलन होने लगी थी और धीरे-धीरे वो इंडस्ट्री का शहंशाह बन गया और राजेश खन्ना का स्टारडम खत्म हो गया. उस एक्टर का नाम तो आप समझ ही गए होंगे, फिर भी चलिए आपको डिटेल्स देते हैं.

राजेश खन्ना का स्टारडम किसने छीना था?

साल 2012 में राजेश खन्ना का निधन हो गया था. उन्होंने अपने दौर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उनका एक पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि इंडस्ट्री के एक एक्टर ने उनका स्टारडम छीना और उन्हें उससे जलन होने लगी थी. उस एक्टर का नाम अमिताभ बच्चन है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ‘आनंद’ (1971) जैसी फिल्म में काम किया जिसमें लीड एक्टर राजेश खन्ना ही थे. इसके अलावा भी अमिताभ बच्चन ने राजेश खन्ना के साथ काम किया है. 

एक पुराने इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन को लेकर कुछ बातें कही थीं. फिल्म दीवार (1975) राजेश खन्ना ने ठुकरा दी थी क्योंकि वो एंग्री यंग मैन टाइप का रोल नहीं कर सकते थे. इसी के बारे में राजेश खन्ना ने कहा था, ‘सलीम-जावेद और मैं अलग-अलग तरह के लोग हैं. उन्होंने यश चोपड़ा को स्क्रिप्ट देने से मना कर दिया था क्योंकि वो उस फिल्म में सिर्फ बच्चन को लेना चाहते थे. और मैं ओवरऑल गेस किया कि वो उस रोल के लिए अमिताभ को मुझे बेहतर मानते होंगे.’

सुपरस्टार राजेश खन्ना को होती थी इस एक्टर से जलन, उनकी स्टारडम छीनने का लगाया था 'आरोप', जानें किस्सा

आगे की बातचीत में राजेश खन्ना ने कहा कि फिल्म दीवार के लिए अमिताभ बच्चन सच में टैलेंडे और डिजर्विंग थे. ये सबकुछ उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ‘आनंद’ और ‘नमक हराम’ जैसी फिल्में करने के बाद कहा था. उन्होंन इस बारे में कहा था, ‘बाद में, मैं जब दीवार देखी तो ईमानदारी से कहा कि वाह क्या बात है.

राजेश खन्ना ने आगे कहा था, ‘हांडी में से अगर चावल का एक दाना निकालो तो पता लग जाता है कि क्या है लेकिन टैलेंड को हमेशा बड़े ब्रेक की जरूरत होती है. दीवार देखने के बाद मुझे लगा कि मैंने इसे मना करके गलती कर दी थी.’ राजेश खन्ना ने बाद में कहा था कि अमित से उन्हें जैलेस होने लगी थी क्योंकि बच्चन ने उनका स्टारडम छीन लिया था. हालांकि राजेश खन्ना ने ये बाद हंसते हुए की थी. राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन अच्छे दोस्त रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन की होली पार्टी की अनसीन फोटोज आई सामने, ससुराल वालों को छोड़ इनके साथ दिखीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *