Rajat Patidar On Virat Kohli Rohit Sharma | India Vs England Test Squad | रजत पाटीदार बोले- विराट भाई की बैटिंग पसंद: रोहित से बात कर कॉन्फिडेंस आया; टेस्ट क्रिकेट खेलना बचपन का सपना

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
रजत पाटीदार इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं। उन्होंने दिसंबर 2023 में वनडे डेब्यू किया था। - Dainik Bhaskar

रजत पाटीदार इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं। उन्होंने दिसंबर 2023 में वनडे डेब्यू किया था।

टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड में विराट कोहली की जगह शामिल हुए रजत पाटीदार का कहना है कि उन्हें विराट की बैटिंग देखना बहुत पसंद है। उनके फुटवर्क से हर वक्त सीखने की कोशिश करता हूं। नेट प्रैक्टिस में रोहित शर्मा से बात कर भी बहुत कॉन्फिडेंस आया।

रजत ने BCCI को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘बचपन से भारत के लिए टेस्ट खेलना चाहता था। डेब्यू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।’

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा। जानते हैं रजत की अहम बातें…

द्रविड़-रोहित से बात कर कॉन्फिडेंस आया
रजत बोले, ‘घरेलू क्रिकेट और इंडिया-ए में बहुत सारे प्लेयर्स के साथ खेल चुका हूं। पिछली सीरीज में भी स्क्वॉड का हिस्सा था, तब से राहुल सर (द्रविड़) के साथ बातें कर रहा हूं। रोहित भाई (शर्मा) से इतनी बातें नहीं हो पा रही थीं, लेकिन इस बार नेट्स पर बैटिंग करते हुए उनसे बातें कीं। उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया तो मुझे थोड़ा कॉन्फिडेंस आया।’

रजत पाटीदार बोले- रोहित भाई से नेट प्रैक्टिस में बात कर कॉन्फिडेंस आया।

रजत पाटीदार बोले- रोहित भाई से नेट प्रैक्टिस में बात कर कॉन्फिडेंस आया।

टेस्ट खेलना ही मेरा सपना
रजत बोले, ‘2022 में IPL के बाद इंजरी हो गई। एक प्लेयर के लिए इंजरी वाला समय बहुत मुश्किल होता है। रिकवरी टाइम तो वापस ला नहीं सकता था, इसलिए उसे एक्सेप्ट किया। मैं बस उस मोमेंट में रहने की कोशिश कर रहा था।

इंजरी के बाद वापसी करना मुश्किल था, लेकिन टीम इंडिया में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हुई। मेरा सपना ही है कि मैं टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलूं। मैं इंडिया-ए के लिए मैच खेल रहा था, तभी पता चला कि टेस्ट टीम में सिलेक्ट हो गया हूं। मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा कि जो सोचा था, वो हो गया।’

टीम इंडिया ने बुधवार को वाइजैग स्टेडियम में प्रैक्टिस की।

टीम इंडिया ने बुधवार को वाइजैग स्टेडियम में प्रैक्टिस की।

अटैकिंग बैटिंग करना ही पसंद
रजत ने कहा, ‘मुझे अटैकिंग बैटिंग करना ही पसंद है, मैं घरेलू क्रिकेट में भी इसी तरह बैटिंग करता हूं। मैंने शुरू से इसी तरह तैयारी की और अब यही मेरे काम आ रही है। मैं सामने वाली टीम के बॉलर्स की स्ट्रेंथ देखता हूं, वे ज्यादातर किस लेंथ पर बॉलिंग करते हैं। बॉलर्स के फील्ड प्लेसमेंट को स्टडी करता हूं।

रोहित भाई को मैंने बॉलर्स को अटैक करते हुए देखा तो उसे अपने गेम में भी जोड़ने की कोशिश की है। सभी चीजों को एनालाइज कर उन्हें अपने गेम में ढालने की कोशिश कर रहा हूं।’

रजत पाटीदार बोले- राहुल सर (बाएं) से पिछली 2 सीरीज से लगातार अपना गेम सुधारने को लेकर बातें कर रहा हूं।

रजत पाटीदार बोले- राहुल सर (बाएं) से पिछली 2 सीरीज से लगातार अपना गेम सुधारने को लेकर बातें कर रहा हूं।

विराट भाई की बैटिंग देखना पसंद
रजत ने कहा, ‘विराट भाई जब भी नेट्स में बैटिंग करते हैं, मैं उन्हें देखता हूं, उनकी बैटिंग देखना पसंद है। उनका फुटवर्क और बॉडी मूवमेंट बहुत शानदार रहता है। उन चीजों को भी अपने गेम में जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं। अब तक अपने गेम में वो फुटवर्क ला नहीं पाया हूं लेकिन कोशिश जारी है। एक शब्द में कहूं तो काफी एक्साइटेड हूं।’

विराट कोहली की जगह ही स्क्वॉड में शामिल हुए
रजत पाटीदर IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में ही डेब्यू किया था। टेस्ट स्क्वॉड में भी उन्हें विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में ही शामिल किया गया। विराट पारिवारिक कारणों के चलते शुरुआती 2 टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं।

रजत पाटीदार (बाएं) ने कहा कि उन्हें विराट कोहली (दाएं) की बैटिंग देखना बहुत पसंद है।

रजत पाटीदार (बाएं) ने कहा कि उन्हें विराट कोहली (दाएं) की बैटिंग देखना बहुत पसंद है।

IPL में शतक लगा कर चर्चा में आए
रजत पाटीदार ने 2021 में RCB से IPL डेब्यू किया था। पहले सीजन वह 4 ही मैच खेल सके, लेकिन 2022 के सीजन में उन्हें 8 मैच खेलने को मिले। उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ सेंचुरी लगाकर टीम को क्वालिफायर-2 में पहुंचाया था। इसी शतक के बाद उनका नाम चर्चा में आया।

IPL के बाद इंजर्ड हुए
ब्रेकथ्रू IPL सीजन के बाद रजत पाटीदार इंजर्ड हो गए। उन्हें टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह मिली थी, लेकिन इंजरी के कारण वह डेब्यू नहीं कर सके। वह इलाज कराने के लिए जर्मनी गए और रिकवरी तक उन्होंने 2023 का IPL और घरेलू क्रिकेट का सीजन मिस कर दिया।

दिसंबर 2023 में वनडे डेब्यू किया
इंजरी से रिकवरी के बाद रजत ने वापसी की, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। जहां से उन्हें इंडिया-ए के स्क्वॉड में जगह मिली, दिसंबर में ही उन्हें साउथ अफ्रीका में वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया। जहां उन्होंने तीसरे वनडे में डेब्यू किया और 16 ही बॉल पर 22 रन की पारी खेल दी।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक लगाया
वनडे डेब्यू के बाद रजत को फिर इंडिया-ए के स्क्वॉड में जगह मिली। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शुरुआती दोनों ही अनऑफिशियल टेस्ट में सेंचुरी लगा दी। दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में सेंचुरी के बाद ही उन्हें विराट की जगह टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 सेंचुरी लगाई
30 साल के रजत मध्य प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और इंदौर के रहने वाले हैं। उन्होंने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में करीब 46 की औसत से 4000 रन बनाए हैं। 2021-22 में रणजी चैंपियन बनी मध्य प्रदेश टीम में वह टॉप स्कोरर थे। उन्होंने 9 पारियों में 82 की औसत से 658 रन बनाए थे। MP मुंबई जैसी बड़ी टीम को हराकर चैंपियन बनी थी।

दूसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं रजत
टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में विराट के साथ रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के बिना भी खेलेगी। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पिछली 11 टेस्ट पारियों से फिफ्टी नहीं लगा सके। स्क्वॉड में रजत के अलावा बैटर सरफराज खान भी शामिल हैं। ऐसे में इन दोनों में से किसी एक का राहुल की जगह खेलना कन्फर्म है। अगर श्रेयस और शुभमन बाहर बैठे तो दोनों ही प्लेयर्स दूसरे टेस्ट में डेब्यू कर जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर…

सीरीज में 1-0 से आगे इंग्लैंड
इंग्लैंड ने 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला 28 रन से जीता था। हैदराबाद टेस्ट जीतकर टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से सौराष्ट्र में शुरू होगा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *