Rajasthan Royals vs Delhi Capitals | RR vs DC फैंटेसी-11: बटलर-वॉर्नर गेमचेंजर, सैमसन को रखना फायदेमंद; यशस्वी या बोल्ट को बना सकते हैं कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 9वां मैच लीग इतिहास की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (RR) और पहली खिताब का इंतजार कर रही दिल्ली कैपिटल्स (DC) की बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर जोस बटलर ने कई बार बड़ी पारी खेली है।

विकेटकीपर
विकेटकीपर में संजू सैमसन को लिया जा सकता है।

बैटर
बैटर्स में जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, डेविड वॉर्नर और शिमरोन हेटमायर को लिया जा सकता है।

  • जोस बटलर का प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले सीजन टीम के दूसरे टॉप स्कोरर थे। हालांकि, पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 9 गेंदों पर सिर्फ 11 रन ही बनाए। जयपुर के मैदान में बतौर ओपनर 10 मैच खेले और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
  • यशस्वी जायसवाल टॉप फॉर्म में है। पिछले सीजन टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। टीम के लिए पिछले सीजन के 14 पारीयों में 625 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक शामिल थे। वहीं 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 12 गेंदों पर 24 रन बनाए थे।
  • डेविड वॉर्नर IPL के ऑलटाइम टॉप स्कोरर में तीसरे नंबर पर हैं। पिछले सीजन वॉर्नर 516 रन बना कर टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। वहीं इस सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 21 गेंदों पर 29 रन बनाए थे।
  • शिमरोन हेटमायर ने पिछले साल 14 मैचों में 152.28 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए थे। वहीं 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 गेंदों पर सिर्फ 5 रन ही बना सके।

ऑलराउंडर
​​​​​​​ऑलराउंडर में मिचेल मार्श, अक्षर पटेल और रियान पराग को ले सकते हैं।

  • मिचेल मार्श शानदार ऑलराउंडर हैं। टी-20 में 135 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। टी-20 में मिचेल मार्श के नाम 173 मैचों में 84 विकेट हैं। वह IPL में 39 मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए 72 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं इस सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 12 गेंदों पर 20 रन बनाए थे।हालांकि गेंदबाजी में उन्हें सफलता नहीं मिली थी।
  • अक्षर पटेल ने इस सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 13 गेंदों पर 161.53 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए थे। हालांकि उन्होंने 4 ओवर में 6.25 की इकोनॉमी रेट से 25 रन दिए थे। वहीं पिछले सीजन में 14 मैचों में 139.41 की स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाने के साथ ही 11 विकेट भी लिए थे।
  • रियान पराग ने इस सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 29 गेंदों में 148.27 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए। वहीं पिछले सीजन के 7 मैचों में 118.18 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

बॉलर्स
बॉलर्स में युजवेंद्र चहल, ईशांत शर्मा और ट्रेंट बोल्ट को ले सकते हैं।

  • युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 3 ओवर में 8.33 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिए थे। वहीं पिछले सीजन में 14 मैचों में 8.18 की इकोनॉमी रेट से 21 विकेट लिए हैं।
  • ईशांत शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 8 की इकोनॉमी रेट से उन्होंने 2 ओवर में 1 विकेट लिए थे। वहीं पिछले सीजन में 8 मैचों में 8.24 की इकोनॉमी रेट से उन्होंने 10 विकेट लिए थे।
  • ट्रेंट बोल्ट ने पहले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 8.75 की इकोनॉमी रेट से 2 विकेट लिए थे। पिछले सीजन में बोल्ट ने 10 मैचों में 8.21 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट ले चुके हैं।

कप्तान किसे चुनें?​​​​​​​
राजस्थान रॉयल्स टीम के प्लेयर्स को ही कप्तान और उप कप्तान चुनना फायदेमंद होगा। यशस्वी जायसवाल और ट्रेंट बोल्ट में से किसी एक को कप्तान बना सकते हैं। पहले मैच में फिफ्टी लगाने वाले संजू सैमसन भी अच्छा ऑप्शन हैं।

नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते वक्त बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *