Rajasthan Royals Focus On Batters In IPL 2024 Auction RR Strategy Available Purse Slots

Rajasthan Royals In IPL Auction: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन शुरू होने में अब महज कुछ देर बाकी है. दुबई के कोका कोला एरिना में भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे नीलामी शुरू होगी. इस ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स के लिए चुनौती सबसे बड़ी होगी. उसके पास ऑक्शन पर्स में रकम बेहद कम है, जबकि उसकी स्क्वाड में खाली स्लॉट की संख्या बहुत ज्यादा है.

राजस्थान रॉयल्स की वर्तमान स्कवाड में 17 खिलाड़ी हैं. यानी 25 खिलाड़ियों की स्क्वाड पूरी करने के लिए उसके पास 8 स्लॉट खाली हैं. इन 8 स्लॉट को भरने के लिए उसके पास महज 14.5 करोड़ रुपए बचे हैं. यानी उसके ऑक्शन पर्स में प्रति स्लॉट औसतन महज 1.81 करोड़ रुपए ही हैं. एक स्लॉट के लिए औसत उपलब्ध रकम में यह सभी 10 फ्रेंचाइजी में सबसे छोटा आंकड़ा है. ऐसे में इस फ्रेंचाइजी को बेहद ध्यान से अपने ऑक्शन पर्स का इस्तेमाल करना होगा.

इतनी कम रकम और इतने अधिक खाली स्लॉट होने के कारण राजस्थान रॉयल्स की टीम इस ऑक्शन में कोई बड़ा दांव भी नहीं लगा पाएगी. हालांकि राजस्थान को इस ऑक्शन में बड़ा दांव लगाने की जरूरत भी नहीं है. उसके पास तेज गेंदबाजी और स्पिन विभाग में अच्छे खिलाड़ी हैं. उसे केवल दो या तीन अच्छे बल्लेबाजों को अपनी स्क्वाड से जोड़ना होगा.

बल्लेबाजी में राजस्थान के पास जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर जैसे बड़े नाम है. हालांकि इन चार के बाद राजस्थान के पास कोई भरोसेमेंद बल्लेबाज नहीं है. ऐसे में यह फ्रेंचाइजी इस ऑक्शन में दो या तीन बड़े बल्लेबाजों पर निश्चित तौर पर फोकस करेगी. राजस्थान के टारगेट पर फिल साल्ट, बेन डुकैत और शाहरुख खान जैसे बल्लेबाज हो सकते हैं.

राजस्थान की वर्तमान स्क्वाड: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, एडम जैम्पा, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, नवदीप सैनी, कुणाल राठौर, डोनोवन फरेरिया.

यह भी पढ़ें…

IPL 2024 Auction: 332 खिलाड़ी.. 10 फ्रेंचाइजी.. और 262.95 करोड़ का पर्स, जानें आज होने वाले ऑक्शन की A टू Z डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *