ऐप पर पढ़ें
RBSE Rajasthan board Exam 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई/बीएसईआर) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की फाइनल परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जो छात्र- छात्राएं परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर डेटशीट देख सकते हैं।
आरबीएसई टाइम टेबल 2024 के अनुसार, राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 2024 फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित की जाएंगी। राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी, 2024 से आयोजित की जाएंगी और 4 अप्रैल 2024 को समाप्त होगी। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 7 से 30 मार्च, 2024 तक आयोजित की जाएंगी। कक्षा 12वीं की पहली परीक्षा 29 फरवरी को मनोविज्ञान विषय की होगी और कक्षा 10वीं की पहली परीक्षा 7 मार्च को अंग्रेजी विषय की होगी। राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर छात्र डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
RBSE Rajasthan board Exam 2024- कक्षा 10वीं-12वीं की डेटशीट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
बता दें, आधिकारिक वेबसाइट जारी होने से पहले राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए फेक वेबसाइट जारी होने की भी खबरें आ रही थी। जिस पर राजस्थान बोर्ड ने ट्विटर के माध्यम से बताया था कि डेटशीट केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। छात्र किसी अन्य वेबसाइट्स पर भरोसा न करें।
पिछले साल राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल के बीच और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। इस बार परीक्षा का आयोजन जल्दी किया जा रहा है। बता दें, राजस्थान बोर्ड के 5वीं से 8वीं क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी से शुरू कर दिए हैं। वहीं रजिस्ट्रेशन करे की आखिरी तारीख 31 जनवरी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
Rajasthan board 20240- यहां देखें कक्षा 10वीं-12वीं की पूरी डेटशीट