Rajasthan beat Punjab by 3 wickets in IPL Samson Curran Arshdeep Hetmyer | IPL में राजस्थान ने पंजाब को 3 विकेट से हराया: हेटमायर ने 27 रन बनाए, विनिंग सिक्स भी लगाया; केशव महाराज को 2 विकेट

मुल्लांपुर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राजस्थान रॉयल्स 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। - Dainik Bhaskar

राजस्थान रॉयल्स 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबला जीता। टीम ने मुल्लांपुर में होम टीम पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया। राजस्थान से शिमरोन हेटमयार ने 10 बॉल पर 27 रन बनाए और आखिरी ओवर में विनिंग सिक्स भी लगाया। स्पिनर केशव महाराज ने टीम से महज 23 रन देकर 2 विकेट लिए।

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने 16 बॉल पर 31 रन बनाए। राजस्थान ने 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल किया। टीम ने आखिरी 3 ओवर में 34 रन बनाए। पंजाब से कप्तान सैम करन और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट लिए।

शिमरोन हेटमायर ने 27 रन बनाकर पंजाब के हाथ से मैच छीना।

शिमरोन हेटमायर ने 27 रन बनाकर पंजाब के हाथ से मैच छीना।

टर्निंग पॉइंट्स

  • चहल-महाराज की स्पिन: पंजाब के टॉप ऑर्डर ने संभलकर शुरुआत की। टीम ने पावरप्ले में एक ही विकेट गंवाया। 7वें ओवर से युजवेंद्र चहल और केशव महाराज ने स्पिन से कमान संभाली। दोनों ने मिलकर 8 ओवर में 54 रन ही दिए और 3 अहम विकेट झटक लिए।
  • जितेश, लिविंगस्टन और आशुतोष की फिनिशिंग: 70 रन के स्कोर पर पंजाब ने 5 विकेट गंवा दिए। यहां से जितेश शर्मा ने 29 और लियम लिविंगस्टन ने 21 रन बनाए। आखिर में आशुतोष शर्मा ने 16 बॉल पर 31 रन बनाकर टीम को 147 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।
  • रबाडा का गेम-चेंजिंग स्पेल: 148 के टारगेट में राजस्थान ने संभलकर शुरुआत की। 82 रन तक टीम का एक ही विकेट गिरा था। यहां कगिसो रबाडा ने 12वें ओवर में यशस्वी जायसवाल और 14वें ओवर में संजू सैमसन को पवेलियन भेज दिया। दोनों ही सेट बैटर थे। राजस्थान ने यहां से लगातार विकेट गंवाए।
  • हेटमायर की मैच जिताऊ हिटिंग: आखिरी 3 ओवर में राजस्थान को 34 रन चाहिए थे। यहां कैरेबियन प्लेयर्स रोवमन पॉवेल और शिमरोन हेटमायर ने कमान संभाली। पॉवेल ने 5 बॉल पर 11 रन बनाए। वहीं हेटमायर ने 10 बॉल पर 27 रन की नॉटआउट पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।

मैच रिपोर्ट…

पंजाब ने धीमी शुरुआत की
महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पंजाब के ओपनर्स ने 27 रन की पार्टनरशिप की, अथर्व तायड़े 15 रन बनाकर आउट हो गए। टीम शुरुआती 6 ओवर में 38 रन ही बना सकी।

पावरप्ले के बाद टीम ने 29 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए और स्कोर 70/5 हो गया। जॉनी बेयरस्टो 15, प्रभसिमरन सिंह 10, सैम करन 6 और शशांक सिंह 9 ही रन बना सके। RR से केशव महाराज ने 2 विकेट लिए।

आशुतोष शर्मा ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
5 विकेट जल्दी गंवाने के बाद विकेटकीपर जितेश शर्मा ने लियम लिविंगस्टन के साथ पारी संभाली। दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। जितेश 29 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद लिविंगस्टन 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बैटिंग करने उतरे आशुतोष शर्मा ने आखिर में 16 बॉल पर 31 रन बना दिए। इस पारी में एक चौका और 3 सिक्स शामिल रहे और टीम का स्कोर 147 तक पहुंच गया।

राजस्थान की भी धीमी शुरुआत
148 रन के टारगेट के सामने राजस्थान के ओपनर्स ने भी धीमी शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और तनुष कोटियन ने 8.2 ओवर में 56 रन जोड़े। कोटियन 31 बॉल में 24 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद यशस्वी ने कप्तान संजू सैमसन के साथ पारी संभाल ली। दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन के करीब पहुंचाया।

12वें ओवर में पंजाब से रबाडा बॉलिंग करने आए, उन्होंने 2 ओवर के अंदर यशस्वी और सैमसन दोनों को पवेलियन भेज दिया। RR का स्कोर फिर 89/3 हो गया।

करन ने आखिरी ओवर तक पहुंचाया मुकाबला
रबाडा के ओवर के बाद राजस्थान ने 2 और विकेट गंवा दिए। रियान पराग 18 बॉल पर 23 और ध्रुव जुरेल 11 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी 3 ओवर में RR को 34 रन चाहिए थे। यहां रोवमन पॉवेल और शिमरोन हेटमायर क्रीज पर थे।

हर्षल पटेल के खिलाफ 18वें ओवर में हेटमायर और पॉवेल ने 14 रन बना दिए। 12 बॉल पर 20 रन चाहिए थे, यहां पॉवेल ने करन के खिलाफ 2 चौके लगा दिए। करन ने भी कमबैक किया और आखिरी 4 बॉल पर 2 ही रन दिए और पॉवेल का विकेट ले लिया। केशव महाराज भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हेटमायर ने लगाया विनिंग सिक्स
आखिरी ओवर में राजस्थान को 10 रन चाहिए थे। शुरुआती 2 गेंदों पर अर्शदीप सिंह ने कोई रन नहीं दिया लेकिन तीसरी बॉल पर हेटमायर ने छक्का लगा दिया। चौथी बॉल पर 2 रन बने, अब 2 बॉल पर 2 रन चाहिए। अर्शदीप ने फुल टॉस फेंकी, यहां हेटमायर ने छक्का लगाया और टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी। हेटमायर ने 10 बॉल पर 27 रन बनाए।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार राजस्थान
पंजाब को हराने के बाद राजस्थान को 17वें सीजन में 5वीं जीत मिली। टीम को 6 मैच में एकमात्र हार गुजरात के खिलाफ मिली। 10 पॉइंट्स के साथ टीम पहले नंबर पर बरकरार है। वहीं पंजाब 6 मैचों में 4 हार के बाद 8वें नंबर पर ही मौजूद है, टीम को 2 जीत गुजरात और दिल्ली के खिलाफ मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (विकेटकीपर & कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, तनुष कोटियन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, केशव महाराज, कुलदीप सेन और आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर : यशस्वी जायसवाल।

पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), अथर्व तायड़े, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर : आशुतोष शर्मा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *