Raja Raghuvanshi murder case takes new turn with black magic and human sacrifice allegations | इंदौर बिजनेसमैन राजा रघुवंशी मर्डर केस: काला जादू और मानव बलि का एंगल

Last Updated:

इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या में काला जादू, तांत्रिक क्रियाएं और मानव बलि के आरोप लगे हैं. परिवार ने राजा की पत्नी सोनम और उसके प्रेमी पर साजिश का आरोप लगाया है.

क्‍या सुहागरात के बाहने तांत्र‍िक क्र‍िया कर रही थी सोनम रघुवंशी?

सोनम और राज की चैटिंग से बड़ा खुलासा.

हाइलाइट्स

  • राजा रघुवंशी की हत्या में काला जादू और मानव बलि के आरोप लगे.
  • परिवार ने राजा की पत्नी सोनम और उसके प्रेमी पर साजिश का आरोप लगाया.
  • पुलिस ने सोनम और उसके प्रेमी पर हत्या की योजना बनाने का आरोप लगाया.

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ब‍िजनेसमैन राजा रघुवंशी के मर्डर के मामले में अभी तक कई राज खुलकर सामने आए हैं. पर अब इस कहानी ने एक नया मोड़ ले ल‍िया है. परिवार के ताजा आरोपों के बाद इस कहानी में ‘मानव-बली’ और ‘एकादशी’ का नया एंगल सामने आया है. राजा रघुवंशी के परिवार ने इस पूरे मामले में काला जादू, तांत्रिक क्रियाएं और मानव बलि जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि इस साजिश में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसका प्रेमी राज कुशवाहा शामिल हैं.

दरअसल कुछ द‍िनों पहले सोनम और उसकी सास के बीच बातचीत का एक ऑड‍ियो भी सामने आया था. इस ऑड‍ियो में वो अपने ग्‍यारस (एकादशी) के व्रत का ज‍िक्र कर रही थी. अब राजा की मां ने News18 को बताया कि सोनम ने उन पर और पूरे परिवार पर वशीकरण कर दिया था. “लोग पहले ही कहते थे कि उसने कुछ कर रखा है, लेकिन हमने ध्यान नहीं दिया. अब खुद सच देख रहे हैं. बताया गया कि राजा और सोनम ने कामाख्या मंदिर (गुवाहाटी) भी में भी दर्शन क‍िए थे, जो तांत्रिक साधना के लिए प्रसिद्ध है. इसके बाद सोनम ने राजा को एक माला (नेकलैस) पहनाई थी, जो काले जादू से जुड़ी बताई जा रही है. राजा की मां ने आगे कहा कि राजा की हत्या ‘ग्यारस’ के दिन हुई, जो हिंदू कैलेंडर का एक विशेष तिथि होती है और इसका संबंध तांत्रिक गतिविधियों से जोड़ा जाता है. “मुझे लगता है कि उसे इंसान की बलि देने की योजना थी,” उन्होंने कहा.

मांगल‍िक दोष को कर बैठे नजरअंदाज

परिवार का यह भी कहना है कि राजा और सोनम दोनों की कुंडली में मांगलिक दोष था और उन्‍होंने इसके ल‍िए जरूरी पूजा नहीं करवाई थी. वह कहती हैं, “अब लगता है कि सोनम ने इस दोष का बहाना बनाकर राजा को फंसाया और मारने की साजिश रची”. राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने कहा कि “अगर पुलिस सोनम से सख्ती से पूछताछ करे, तो कई राज खुल सकते हैं. वह यह सब अकेले नहीं कर सकती.’ परिवार का दावा है कि इस हत्या के पीछे सोनम का असली मकसद राजा से पीछा छुड़ाकर अपने प्रेमी के साथ रहना था और संभवतः पैसों का लालच भी कारण हो सकता है. मां ने बताया “राजा के पास पैसे का कंट्रोल था. सोनम ने शुरुआत से प्लान बना लिया था.’

क्‍या है सोनम और राजा रघुवंशी का पूरा मामला?

आपको बता दें कि राजा और सोनम ने 11 मई को शादी की थी और 20 मई को हनीमून के लिए गुवाहाटी और मेघालय रवाना हुए थे. लेकिन 23 मई को दोनों मेघालय के सोहरा इलाके से लापता हो गए थे. फिर 2 जून को राजा की लाश एक गहरी खाई में मिली. सोनम पहले लापता बताई जा रही थी, लेकिन 9 जून को वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के हाथ लगी. पुलिस का कहना है कि वह खुद सरेंडर करने आई थी, जबकि सोनम ने दावा किया कि उसे ड्रग्स देकर छोड़ दिया गया. मेघालय पुलिस की एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने बताया कि सोनम और उसके प्रेमी ने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ मिलकर पहले से हत्या की योजना बना रखी थी. पुलिस ने यह भी बताया कि सोनम ने राजा से कहा कि शादी से पहले कामाख्या मंदिर में पूजा जरूरी है, यह एक बहाना था उसे वहां ले जाने के लिए.’ चूंकि उस वक्त मंदिर में भीड़ थी, इसलिए योजना कुछ दिन बाद अंजाम द‍िया गया. पुलिस के मुताबिक, राजा को Weisawdong फॉल्स के पास मारा गया और उसकी लाश खाई में फेंक दी गई. हत्या के वक्त सोनम मौके पर मौजूद थी. इसके बाद वह शिलॉन्ग और फिर गुवाहाटी गई और कई ट्रेनों से सफर कर छुपती रही. पुलिस अब उसके मोबाइल, ट्रेन टिकट और बाकी डिजिटल सबूत खंगाल रही है ताकि सच सामने आ सके.

Deepika Sharma

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें

homelifestyle

क्‍या सुहागरात के बाहने तांत्र‍िक क्र‍िया कर रही थी सोनम रघुवंशी?

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *