
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस का किया स्वागत।
– फोटो : Twitter
विस्तार
हेलेनिक गणराज्य के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस नई दिल्ली पहुंचे हैं। पीएम मित्सोटाकिस रायसीना डायलॉग- 2024 में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। मंगलवार देर रात केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि 15 साल बाद ग्रीक का कोई प्रधानमंत्री भारत पहुंचा है।
#WATCH | Prime Minister Kyriakos Mitsotakis of the Hellenic Republic arrives in New Delhi on his first State Visit to India. PM Mitsotakis is the Chief Guest and Keynote Speaker at Raisina Dialogue 2024.
He was received by MoS Meenakashi Lekhi at the airport.… pic.twitter.com/u1GqGVqpvh
— ANI (@ANI) February 20, 2024
विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी
ग्रीक पीएम के नई दिल्ली आगमन पर विदेश मंत्रालय ने खुशी जाहिर की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर ट्वीट करते हए कहा कि पीएम मित्सोटाकिस का हार्दिक स्वागत। मित्सोटाकिस भारत की पहली राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया।