
इसलिए बहुत से लोग तत्काल टिकट बुकिंग का ऑप्शन यूज करते हैं. लेकिन अब बिना आधार वेरिफिकेशन के आप तत्काल बुकिंद सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. रेलवे की ओर से तत्काल बुकिंग के लिए नए नियम लागू करने का ऐलान कर दिया गया है.

रेलवे की ओर से अब तत्काल बुकिंग के आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है. यानी अब तत्काल बुकिंग वही यूजर्स कर पाएंगे जिनके आईआरसीटीसी अकाउंट में आधार कार्ड वेरीफाइड होगा. बिना आधार ऑथेंटिकेशन यूजर्स बुकिंग नहीं कर पाएंगे.

अगर आपने अब तक अपनी आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार लिंक नहीं किया है. तो फिर जान लीजिए कैसे आप लाॅगिन करके कर सकते हैं. आधार वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया. चलिए आपको बताते हैं इसके लिए किन स्टेप्स को करना होगा फाॅलो .

तत्काल बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in या जाना होगा. या आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद आपको अपने यूजर नेम पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लाॅगिन करना होगा.

फिर आपको My Profile सेक्शन में जाना होगा. जहां आपको Aadhaar KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी से उसे वेरीफाई करना होगा.

इसके बाद आपका आधार आपके आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक हो जाएगा और आप तत्काल बुकिंग की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. आपको बता दें 1 जुलाई से यह नियम लागू हो जाएंगे. इसके बाद से बिना आधार वेरिफाइड आईआरसीटीसी अकाउंट से तत्काल बुकिंग नहीं हो पाएगी.
Published at : 12 Jun 2025 08:08 PM (IST)
यूटिलिटी वेब स्टोरीज
.