Trains Cancelled News: ट्रेन आज के समय में बेहद बजट-फ्रेंडली और लॉन्ग डिस्टेंस ट्रैवल के लिए पहली पसंद है. लेकिन अगर आप जून में ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो थोड़ा अलर्ट हो जाइए. दरअसल रेलवे इन दिनों कई रूट्स पर बड़े लेवल पर मेंटेनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड का काम कर रहा है.
इन्हीं कामों की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में कई ट्रेनों को कैंसिल गया है. रेलवे के इस फैसले इससे उन लोगों को दिक्कत हो रही है जो पहले से टिकट बुक कर चुके हैं. इसलिए आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से जाने वाले हैं कहीं. तो फिर चेक कर लें यह खबर नहीं तो हो सकती है परेशानी.
जून में कैंसिल ट्रेनों की जानकारी
रेलवे को अक्सर अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए और कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए अलग-अलग रूट से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. जून के महीने में भी रेलवे ने कई बड़ी ट्रेनों को कैंसिल किया है. अगर आप झारखंड रूट से ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो अलर्ट हो जाइए.
चक्रधरपुर मंडल में चल रहे डेवलपमेंट वर्क की वजह से कई ट्रेनें 24 जून तक रद्द कर दी गई हैं. इसमें जन शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर ट्रेनों की सर्विस पर असर पड़ा है. रेलवे ने ट्रैवलर्स को सलाह दी है कि सफर से पहले ट्रेन स्टेटस ज़रूर चेक करें. NTES ऐप या 139 हेल्पलाइन से आप रियल टाइम अपडेट ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: देश में अब किलो मीटर के हिसाब से देना होगा टैक्स, जानें कैसे काम करेगी नई टोल टैक्स पाॅलिसी
- ट्रेन नंबर 58027 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर 19 जून से 23 जून क कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 58028 टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर 20 जून से 24 जून क कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू 16 जून से 24 जून क कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 68123/68124 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू 20.06.2025 से 24.06.2025 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 68011 खड़गपुर-टाटानगर मेमू 16.06.2025 से 24.06.2025 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 68014 टाटानगर-खड़गपुर मेमू 16.06.2025 से 24.06.2025 तक नहीं चलेगी.
- ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 20.06.2025, 21.06.2025, 23.06.2025 और 24.06.2025 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 22-24 जून तक रद्द रहेगी.
यह भी पढ़ें: लैंडिंग और टेकऑफ के वक्त पैसेंजर्स को रखना चाहिए इन बातों का खयाल, ऐसे बच सकती है जान
अलग रूट से होकर जाएंगी यह ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 15630 सिलघाट टाउन-ताम्बरम एक्सप्रेस 20 जून तक वाया जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली रूट डायवर्ट किया गया.
- ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस वाया सिनी-कांड्रा-चांडिल-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर 20.06.2025 और 23.06.2025 का रूट डायवर्ट किया गया.
- ट्रेन नंबर 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया कोटशिला-राजबेरा-जमुनियाटांड-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर 21.06.2025 तक रूट डायवर्ट किया गया.
- ट्रेन नंबर 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस वाया जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली 23.06.2025 तक डायवर्ट किया गया.
यह भी पढ़ें: ‘हवाई सफर’ रोड ट्रैवल से 1000 गुना ज्यादा सुरक्षित, डरने की जरूरत नहीं- एक्सपर्ट
.