Railway auto Upgradation system sleeper class ticket can transfer to AC class IRCTC ticket upgrade rule

Railway Auto Upgradation System: ट्रेन में सफर करने का अनुभव लगभग हर किसी को होता है, कई लोगों को ये सफर इतना पसंद होता है कि वो बस या फिर किसी और साधन की बजाय ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करते हैं. हालांकि कई बार लोगों को रेलवे के ऐसे नियम पता नहीं होते हैं, जो उनके लिए जानना बेहद जरूरी है. यही वजह है कि आम लोगों के लिए हम IRCTC रूल्स वाली खास सीरीज चला रहे हैं, जिससे उन्हें रेलवे के ऐसे ही तमाम नियम और जानकारी पता होगी. आज इस सीरीज में हम आपको टिकट अपग्रेड करने का तरीका बता रहे हैं. यानी अगर आपने स्लीपर क्लास की टिकट ली है तो आप कैसे इसे एसी क्लास में ट्रांसफर कर सकते हैं. 

टिकट होता है अपग्रेड
रेलवे की तरफ से ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, जिनमें से एक सुविधा ऑटो अपग्रेडेशन की भी है, जिसमें आप अपने टिकट को अपग्रेड कर सकते हैं. यानी अगर आप स्लीपर क्लास की कोई टिकट लेते हैं तो इसी टिकट को आप ऊपर वाली क्लास में अपग्रेड कर पाएंगे. 

कैसे मुफ्त में टिकट होगा अपग्रेड?
अब सबसे पहले ये जान लेते हैं कि आप कौन सी क्लास में टिकट को अपग्रेड कर सकते हैं. आप अपनी टिकट को थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी में कंवर्ट कर सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि इस पूरे प्रोसेस के लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए आपको टिकट बुक करते हुए ऑटो अपग्रेडेशन वाला ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद अगर ट्रेन में अतिरिक्त सीट उपलब्ध रही तो आपका टिकट अपग्रेड हो सकता है. वहीं अगर यात्रा शुरू होने के बाद आप अपने टिकट को अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा. 

रिजर्वेशन फॉर्म में टिकट अपग्रेड करने का ऑप्शन सबसे ऊपर लिखा होता है, इसके अलावा आप ऑनलाइन पोर्टल या IRCTC ऐप पर भी इस विकल्प को देख सकते हैं. ट्रेन का चार्ट तैयार होने के बाद आपका टिकट अपग्रेड होता है. 

ये भी पढ़ें – Fastag Rules: क्या है वन व्हीकल वन फास्टैग का नियम? इसका आप पर क्या पड़ेगा असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *