Rahul Gandhi And Sonia Gandhi Takes Dig On BJP While Making Orange Marmalade | राहुल गांधी ने घर में बनाया जैम, बोले

Rahul Gandhi Takes Dig On BJP:  साल 2023 खत्म होने वाला है. साल के आखिरी दिन राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है. इस वीडियो में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को देखा जा सकता है. वीडियो में राहुल अपनी मां के साथ प्रियंका गांधी की रेसिपी की मदद से जैम बनाते नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में सोनिया गांधी ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने दशकों पहले इंडियन फूड के अनुकूल होना सीखा. उन्होंने कहा, “जब मैं यहां आई, तो मुझे भारतीय स्वाद, खासकर मिर्च के अनुकूल होने में समय लगा.” उन्होंने कहा कि आप ब्रिटेन या अन्य जगहों के खाने से तालमेल नहीं बिठा सकते. जब मैं यहां आई तो मुझे तालमेल बिठाने में समय लगा.

बीजेपी का उड़ाया मजाक
वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी सबसे पहले टोकरी लेकर अपने गार्डन में फल तोड़ते हैं. इसके बाद राहुल संतरे के जूस को स्टोव पर पकाने लगते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी के लोग जैम लेना चाहते हैं, तो वे इसे ले सकते हैं. इस पर सोनिया गांधी ने राहुल का मजाक उड़ाते हुए कहा, “वे इसे हम पर फेंक देंगे.” राहुल गांधी ने बताया कि जब वह इंग्लैंड में पढ़ रहे थे तो उन्होंने खाना पकाना सीखा क्योंकि तब उनके पास कोई विकल्प नहीं था. 

‘परेशान करते हैं राहुल’
जब वे संतरों का उबलने का इंतजार कर रहे थे, तब सोनिया गांधी ने कहा कि राहुल उन्हें बहुत परेशान करते हैं, वह बहुत जिद्दी हैं, लेकिन राहुल बहुत केयरिंग हैं और उनकी यह बात उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. राहुल गांधी ने बताया कि सोनिया गांधी की मां बहुत अच्छी रसोइया थीं, जिन्होंने गांधी परिवार के कश्मीरी रिश्तेदारों से कई रेसिपी सीखी. 

कांग्रेस के निशाने पर बीजेपी
गौरतलब है कि एक महीने पहले हुए आईआईटी कैंपस में एक छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर अपने हमले तेज कर दिए. पार्टी का कहना है कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोग बीजेपी आईटी सेल के सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें- समय के साथ कितना बढ़ा महिलाओं का रुतबा? पहले और अब की स्थिति कितनी अलग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *