Ishan Kishan के नाम की चर्चा आजकल ज्यादा तेज़ हो गई और टीम में उनके Selection को लेकर भी काफ़ी बातचीत चल रही है । कुछ दिन पहले तक उनको लेकर बहुत सारी reports सामने निकल कर आ रही थी और बहुत क़यास लगाए जा रहे थे लेकिन इसी बीच अब दूसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद कोच Rahul Dravid ने Ishan Kishan को लेकर बयान दिया है, देखिए हमारी Report में उन्होंने क्या बोला ।