Rachin Ravindra; New Zealand vs South Africa 2nd Test Day 1 Update | Kane Williamson | न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट, पहला दिन: स्वार्ट अर्धशतक बनाकर नाबाद; स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 220/6

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला हैमिल्टन में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान 220 रन बना लिए हैं।

मेहमान टीम साउथ अफ्रीका से रुआन डे स्वार्ट 55 और शॉन वॉन बर्ग 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। स्वार्ट ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। कीवी टीम से रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत रही। विकेटकीपर-बैटर क्लाइड फोर्च्यून बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद टीम को दूसरा झटका कप्तान नील ब्रांड के रूप में लगा। ब्रांड 25 रन बनाकर आउट हुए। रेनार्ड वान टोंडर 32 रन बनाकर आउट हुए। जुबैर हमजा ने 20 और डेविड बेडिंघम ने 39 रन बनाए। कीगन पीटरसन 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

न्यूजीलैंड टीम से रचिन रवींद्र 3 विकेट ले चुके हैं।

न्यूजीलैंड टीम से रचिन रवींद्र 3 विकेट ले चुके हैं।

रचिन अब तक सबसे ज्यादा विकेट ले चुके
न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र 3 विकेट ले चुके हैं। उनके अलावा मैट हेनरी, विलियम ओरूर्के और नील वेगनर को 1-1 विकेट मिला। कप्तान टिम साउदी ने 21 ओवर में 54 रन दिए। इस दौरान उन्होंने 7 मेडन ओवर फेकें।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम लैथम, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, विल यंग, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, नील वैगनर और विलियम ओरूर्के।

साउथ अफ्रीका: नील ब्रांड (कप्तान), क्लाइड फोर्च्यून, रेनार्ड वान टोंडर, जुबैर हमजा, डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, रुआन डे स्वार्ट, शॉन वॉन बर्ग, डेन पीड्ट, शेफो मोरेकी और डेन पैटरसन।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *