Rachin Ravindra; New Zealand Central Contract 2024 List | Kane Williamson | रचिन रवींद्र को न्यूजीलैंड क्रिकेट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला: बेन सियर्स भी शामिल; केन विलियम्सन ने कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है। इस नए कॉन्ट्रेक्ट में जहां एक ओर कुछ दिग्गज शामिल नहीं किए गए हैं, वहीं नए और युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसमें रचिन रवींद्र को पहली बार शामिल किया गया है।

पहले की ही तरह इस बार भी ट्रेंट बोल्ट को इसमें शामिल नहीं किया गया है, वहीं केन विलियमसन को भी इससे बाहर रखा गया है। इससे पहले केन विलियमसन ने भी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 20 खिलाड़ियों की एक लिस्ट जारी की है, इसमें रचिन के अलावा बेन सियर्स, विलियम ओ’रूर्के और जैकब डफी का भी नाम इसमें शामिल किया है। वहीं पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर रहने वाले स्पिनर एजाज पटेल को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

रचिन ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेली थी कई शानदार पारियां
रचिन के इस लिस्ट में शामिल होने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी। पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली थीं। उन्होंने 578 रन बनाए थे। उन्हें 2023 के लिए ICC इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। इसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्ड्स में सर रिचर्ड हैडली मेडल पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने।

न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी
फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…

द्रविड़ ने एक्स्ट्रा बोनस लेने से मना किया:₹5 करोड़ इनाम दिया गया था, कहा- बाकी कोचिंग स्टाफ के बराबर सिर्फ ₹2.5 करोड़ लेंगे

भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से एक्स्ट्रा बोनस लेने से मना कर दिया है। द्रविड़ अपने बाकी कोचिंग स्टाफ के बराबर ही इनामी राशि चाहते हैं। इसका मतलब यह है कि द्रविड़ ₹5 करोड़ में से आधा हिस्सा ₹2.5 करोड़ छोड़ने को तैयार हो गए हैं। पूरी खबर…

तीसरे टी-20 में आमने-सामने होंगे भारत-जिम्बाब्वे:सीरीज 1-1 की बराबरी पर; वर्ल्ड कप स्क्वॉड के संजू, यशस्वी और शिवम टीम से जुड़े

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। पहले मैच में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 13 रन से शिकस्त दी थी और फिर दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे 100 रन को हराकर हिसाब बराबर कर लिया। 10 जुलाई यानी आज दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 खेला जाएगा। पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *