“_id”:”685026d7db84642dd10e0ff1″,”slug”:”r-ashwin-led-team-the-dindigul-dragons-accused-of-ball-tampering-with-chemically-treated-towels-in-tnpl-2025-06-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”TNPL: अश्विन की अगुआई वाली डिंडिगुल ड्रैगन्स टीम पर लगा गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप, टीएनपीएल ने मांगे सबूत”,”category”:”title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”
रविचंद्रन अश्विन – फोटो : ANI
विस्तार
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के नौवें संस्करण में लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। मैदानी अंपायर से भिड़ने के बाद प्रतिबंध झेलने वाले अश्विन की अगुआई वाली टीम पर इस टूर्नामेंट की एक अन्य फ्रेंचाइजी ने गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। टीएनपीएल की आठ टीमों में से एक सिएचम मदुरै पैंथर्स ने अश्विन की अगुआई वाली टीम डिंडिगुल ड्रैगन्स पर शनिवार 14 जून को खेले गए मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।