R Ashwin; ICC Test Ranking 2024 List Update | Rohit Sharma Virat Kohli Jasprit Bumrah | अश्विन बने टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज: बुमराह तीसरे स्थान पर फिसले, बल्लेबाजी में तीन भारतीय टॉप-10 में

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। अश्विन ने हाल ही में धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था।

अश्विन ने अपनी ही टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़कर इस उपलब्धि को हासिल किया है। बुमराह दो स्थान फिसल कर 847 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर चल गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 847 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अश्विन और बुमराह के अलावा रवींद्र जडेजा (7) भी टॉप-10 में मौजूद हैं।

रोहित, यशस्वी और विराट टॉप-10 में
वहीं ICC की ओर से बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में तीन भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में पहुंच गए हैं। रोहित (रैंक-6) और यशस्वी (रैंक-8) को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए टेस्ट मैच में बेहतर बैटिंग का फायदा रैंकिंग में मिला है। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ निजी कारणों की वजह से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रहने वाले विराट कोहली (रैंक-9) टॉप टेन में बरकरार हैं।

अश्विन छठी बार टॉप पर पहुंचे
अश्विन छठी बार ICC टेस्ट बॉलिंग की रिकॉर्ड में टॉप पर पहुंचे हैं। वह पहली बार 2016 में नंबर वन बने थे। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की आखिरी मुकाबले में आर अश्विन ने दोनों पारी में 9 विकेट लिए थे। उन्होंने पहली इनिंग में 51 रन देकर चार और दूसरी पारी में 77 रन देकर 9 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारत ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 4-1 से जीता था।
कुलदीप यादव को 15 स्थान का फायदा
वहीं स्पिनर कुलदीप यादव को ICC टेस्ट रैंकिंग में 15 स्थान का फायदा हुआ है। वह 686 अंकों के साथ 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में वह प्ले ऑफ द मैच थे। उन्होंने दोनों पारियों को मिला कर 7 विकेट लिए थे। पहली इनिंग में कुलदीप ने 72 रन देकर 5 और दूसरी पारी में 40 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

रोहित, शुममन और यशस्वी को भी रैंकिंग में फायदा
ICC टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को भी फायदा पहुंचा है। कप्तान रोहित शर्मा 5 स्थान का छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं शुभमन गिल को 11 स्थान का फायदा हुआ है। वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

जबकि प्लेयर ऑफ सीरीज रहे यशस्वी जयसवाल को भी आखिरी टेस्ट में हाफ सेंचुरी जड़ने का फायदा मिला है। वह दो स्थान ऊपर चढ़कर आठवें पर पहुंच गए हैं। जायसवाल के 9 टेस्ट मैचों के बाद 740 अंक हो गए हैं। क्रिकेट इतिहास में उनके अलावा इतने टेस्ट खेलकर 740 अंक हासिल करने वाले दो ही प्लेयर हैं। ऑस्ट्रेलियाई बैटर सर डॉन ब्रैडमैन के 752 और माइकल हसी के 741 अंक थे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *