R ashwin comedy of errors with multiple overthrows: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025: डिंडीगुल ने मदुरै को हराया, 1 बॉल पर तीन ओवर थ्रो ने बटोरी सुर्खियां

Last Updated:

R ashwin comedy of errors with multiple overthrows : तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में डिंडीगुल ड्रैगन्स और मदुरै पैंथर्स के बीच मैच में एक बॉल पर तीन ओवर थ्रो हुए. आर अश्विन की टीम ने 151 रन का लक्ष्य आसानी से हा…और पढ़ें

1 बॉल पर 3 बार आउट होने से बचा बल्लेबाज, वीडियो देख चक्कर खा जाएगा दिमाग

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान एक बॉल पर तीन बार हुआ ओवर थ्रो

हाइलाइट्स

  • आर अश्विन की टीम ने 151 रन का लक्ष्य हासिल किया.
  • एक बॉल पर तीन बार रन आउट करने की कोशिश नाकाम रही.
  • शिवम सिंह ने नाबाद 86 रन बनाकर ड्रैगन्स को जीत दिलाई.

नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर हर दिन कुछ ना कुछ अलग देखने को मिलता है. कुछ दिन पहले ही विकेटकीपर की तरफ से किए गए एक थ्रो पर दोनों ही तरफ के स्टंप को हिट कर सुर्खियां बटोरी थी. अब एक बॉल पर तीन ओवर थ्रो देखने को मिला. तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा हुई जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा मचा रखा है.

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सेलम के SCF क्रिकेट ग्राउंड पर डिंडीगुल ड्रैगन्स (DD) और मदुरै पैंथर्स (MP) के बीच मुकाबला रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया. इस मैच के दौरान कॉमेडी ऑफ एरर देखने को मिला. एक ओवर में बल्लेबाज के शॉट खेलने पर एक दो नहीं बल्कि तीन बार रन आउट करने की कोशिश की गई लेकिन हर बार बॉल स्टंप पर लगने की जगह दूर चली गई. टीम के बल्लेबाज इतने लगी थे की हर बार ओवर थ्रो हुआ और रन पर रन चुराया गया.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार रहे आर अश्विन इस खास मैच का हिस्सा थे. DD के फील्डरों ने मैच के दौरान कई बार गलतियां कीं और बल्लेबाजों को रन आउट करने के मौके गंवाए. डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम ने आखिरी ओवर में जब गुरजपनीत सिंह और एस. राजालिंगम क्रीज पर थे तो ओवर थ्रो की भरमार कर दी. रविचंद्रन अश्विन ने एक्स्ट्रा कवर की ओर एक शॉट को आसानी से फील्ड किया.

1 बॉल पर तीन बार मिला जीवनदान

इसके बाद जब थ्रो को फील्डर के पास फेंकना था उनसे गलती हो गई. उनका थ्रो गेंदबाज के छोर पर स्टंप्स से चूक गया और गेंदबाज ने बैकअप नहीं किया. बल्लेबाजों ने दूसरा रन पूरा किया और इसके बाद विकेटकीपर बाबा इंद्रजीत की ओर फेंकी गई गेंद भी इंद्रजीत के हाथों से छूट गई. इस तरह बल्लेबाजों ने तीसरा रन भी पूरा कर लिया. तो इस तरह से एक बॉल पर बल्लेबाजों को एक बार नहीं बल्कि तीन बार आउट करने का मौका हाथ से चला गया. अगर थ्रो को बैक किया जाता तो ऐसा नहीं होता.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *