Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan Shabir Ahluwalia Aka Mohan Female Avatar To Upcoming Episode

Shabir Ahluwalia: जी टीवी पर आने वाले ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन’ शो ने दर्शकों के बीच पसंदीदा के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, पिछले डेढ़ साल से, मोहन (शब्बीर अहलूवालिया), राधा (नीहारिका रॉय), और दामिनी (संभबाना मोहंती) जैसे आकर्षक किरदारों वाले इस शो ने लगातार दर्शकों को अपनी आकर्षक कहानी से बांधे रखा है.

‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन’ शो में आएगा नया ट्विस्ट

हाल के एपिसोड में, एक दिलचस्प ट्विस्ट सामने आया है, जिसने राधा और मोहन के परिवार के सदस्यों को हैरान कर दिया है. मोहन की आवाज धीरे-धीरे बदल गई है, उसकी आंखें खून से लथपथ हो गई हैं और उसकी उंगलियां नेल पेंट से सजी हुई हैं. 

 

सीरियल में आने वाला ट्रैक रोंगटे खड़े कर देने वाला है क्योंकि शब्बीर अहलूवालिया के फैंस अपने आइकन को एक महिला अवतार में शारीरिक परिवर्तन से गुजरते देखेंगे. एक्टर के इस नए अवतार को देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. शो की दिलचस्प कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं.  

एक इंटरव्यू में बात करते हुए करते हुए, शब्बीर ने शो की कहानी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘बहुत से अभिनेताओं ने अपने करियर में कभी न कभी क्रॉस-ड्रेस किया है, लेकिन यह आमतौर पर कॉमिक रिलीफ के लिए होता है. मैंने इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया है, इसमें अपना सब कुछ लगा दिया है’.

शो की कहानी में जैसे ही शब्बीर इस भूमिका में खुद को डुबो देता है, दर्शक ये सोचकर हैरान रह जाते हैं कि क्या दामिनी अपना अपराध कबूल करेगी. सामने आने वाली घटनाएं दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखने का वादा करती हैं, प्यार का पहला नाम राधा मोहन, हर दिन रात 8:00 बजे, जी टीवी पर आता है. 

 

यह भी पढ़ें: KBC 15 में अचानक इस बात को बोलकर रो पड़े Amitabh Bachchan, बोले- ‘अपनों से ये कह पाना के…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *