[ad_1]
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पंजाबी परिवार का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी शाही लाइफस्टाइल को देखकर हर कोई दांतों तले उंगली दबा रहा है. यह इंडियन पंजाबी फैमिली अपने पिंड पंजाब से सीधा ब्रिटेन तक वो सारा साजो-सामान ले गई है जो उनके दिल के बेहद करीब था. इसमें बुलेट मोटरसाइकिल से लेकर घरेलू रसोई के बर्तन, सोफा, फर्नीचर और रोजमर्रा के उपयोग का हर छोटा-बड़ा सामान शामिल है. जानकारी के मुताबिक, इस पूरे शिफ्टिंग ऑपरेशन में करीब 4.5 लाख रुपये का खर्च आया है. पंजाब से यूके तक इस सारा सामान समंदर के रास्ते यानी शिपिंग से भेजा गया और अब यूके में उनके ठाठ देख हर कोई कह रहा है “रईसी हो तो ऐसी.”
परिवार ने भारत से यूके मंगवा लिया पूरा देसी सामान
वीडियो में नजर आ रहा है कि परिवार ने अपने नए ब्रिटिश आशियाने को बिल्कुल देसी अंदाज में सजाया है. दरवाजे पर रंग-बिरंगे बंदनवार, दीवारों पर पंजाबी कल्चर की झलकियां, घर के कोने-कोने में लकड़ी का वही भारी-भरकम फर्नीचर जो पिंड पंजाब में बड़े शौक से तैयार करवाया गया था. सबसे बड़ी शान की बात रही उनकी प्यारी बुलेट बाइक, जिसे खासतौर पर पंजाब से यूके भेजा गया। ब्रिटेन की सड़कों पर बुलेट की गूंज सुनकर वहां के लोग भी दंग हैं. आमतौर पर लोग नए देश में जाकर वहां की संस्कृति में रम जाते हैं, लेकिन इस पंजाबी परिवार ने साफ कर दिया कि वो जहां भी जाएंगे, अपनी जड़ों से जुड़े रहेंगे.
ट्रक से निकली चमचमाती बाइक
इस वायरल वीडियो में जब ट्रक का पिछला गेट खुलता है तो सबसे पहले शाही ठाठ का पहला नमूना सामने आता है, बुलेट मोटरसाइकिल. पूरा ट्रक पंजाबी परिवार के घरेलू सामान से लबालब भरा हुआ दिखता है. ट्रक से सामान उतारने का सिलसिला चलता है और तभी कैमरा घर के सामने रखे पैकिंग किए गए फर्नीचर पर जाता है. माहौल पूरी तरह देसी पंजाबी स्वैग से भरपूर है. वीडियो में आगे नजर आता है कि पंजाबी परिवार का एक नौजवान मुंडा बड़े शौक से अपनी बुलेट बाइक पर बैठा इठला रहा है, जैसे यूके की धरती पर भी पिंड की खुशबू घुल गई हो.
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में मैच के दौरान हुई नए मेहमानों की एंट्री, लोग बोले- अफ्रीका की इज्जत बचाने आए हैं
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को ub1ub2 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…यूके में अब ये लोग बुलेट से गंध मचाएंगे. एक और यूजर ने लिखा…उधर तो कम से कम लोगों को चैन से रहने दो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….ठाठ हो तो ऐसे, मजा आ गया.
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया प्लेन क्रैश से ठीक पहले का बताकर फेसबुक लाइव हो रहा वायरल, यूजर्स ने बता दिया सच
.
[ad_2]
Source link