Pune Bridge Collapse Live Updates: Indrayani River Bridge Collapsed, Ndrf Rescue Operation Underway – Amar Ujala Hindi News Live

09:54 PM, 15-Jun-2025

250 लोग बचाव अभियान में जुटे- जिला कलेक्ट

पुणे में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने कहा, ‘अभी हमने 4 शव बरामद किए हैं। बचाव अभियान में 250 लोग काम कर रहे हैं। उनका रिस्पांस टाइम काफी अच्छा था, जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोगों को तुरंत बचाया जा सका… हम तब तक ऑपरेशन जारी रखेंगे जब तक हम पूरे इलाके को कवर नहीं कर लेते’।

09:45 PM, 15-Jun-2025

बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी- गिरीश महाजन

महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, ‘बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। मलबे के नीचे शव होने की संभावना है…एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सभी मलबा हटाने के लिए काम कर रहे हैं…यह पुल किसानों की आवाजाही के लिए था लेकिन 250-300 पर्यटक इस पर खड़े थे और अत्यधिक भार के कारण पुल ढह गया’।

08:51 PM, 15-Jun-2025

पुल हादसे में मरने वालों का बढ़ा आंकड़ा

पुणे में रविवार दोपहर हुए पुल हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। बचावकार्य के दौरान बचावकर्मियों को दो और शव मिले हैं। वहीं 18 लोग घायल हुए हैं। जबकि बचाव कर्मियों ने 35 से अधिक लोगों को बचाया है।

08:31 PM, 15-Jun-2025

सीआरपीएफ और एनडीआरएफ की टीम बचाव में जुटी

पुणे में पुल ढहने से हुए हादसे पर सीआरपीएफ के डीआईजी वैभव निंबालकर ने कहा, ‘घटना की जानकारी मिलने के बाद हमने बिना किसी आदेश का इंतजार किए तालेगांव की सीआरपीएफ की टीमें भेजीं। एनडीआरएफ की टीमें भी भेजी गईं। हमारा काम मुख्य रूप से प्रशासन की मदद करना है और भीड़ को संभालने समेत हर तरह की मदद करना है…एनडीआरएफ की दो टीमें बचाव अभियान पर काम कर रही हैं’।

 

08:17 PM, 15-Jun-2025

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने जताया दुख

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे इस घटना पर दुख जताया है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- पुणे जिले के मावल तालुका के कुंदमाला में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल ढहने से दुर्घटना हुई है। आशंका है कि इस जगह घूमने आए 25-30 पर्यटक पुल ढहने से बह गए हैं। एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मैंने इस संबंध में पुणे के जिला कलेक्टर से व्यक्तिगत रूप से बात की है और तत्काल सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

 

08:15 PM, 15-Jun-2025

भारी भीड़ के कारण गिरा पुल- गिरीश महाजन

महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने के घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे पर उन्होंने कहा ‘यह एक छोटा पुल है, जो किसानों और पैदल यात्रियों के आवागमन के लिए बनाया गया है। लेकिन, इस पर बड़ी संख्या में पर्यटक खड़े थे और यह इतने लोगों का भार सहन नहीं कर सका। वहां एक बोर्ड लगा था जिस पर लिखा था कि यह पुल पुराना है और खराब हो चुका है। दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं और कहा जा रहा है कि 4-5 लोगों की जान चली गई है।’

 

07:44 PM, 15-Jun-2025

पुणे में पुल ढहने की घटना में मुआवजे का एलान

पुणे जिले में इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुल ढहने की घटना में राज्य सरकार ने मुआवजे का एलान किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि राज्य सरकार पुणे जिले के तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके अलावा, राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च भी उठाएगी।

 

07:39 PM, 15-Jun-2025

गृह मंत्री ने जताया दुख, सीएम फडणवीस से की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुणे हादसे पर दुख जताया है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘पुणे के तालेगांव में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की दुखद घटना से बहुत दुखी हूं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और जमीनी हालात के बारे में जानकारी ली। पास में तैनात एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं, बचाव अभियान में शामिल हुईं और उल्लेखनीय तत्परता से कई लोगों की जान बचाई। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

 

07:37 PM, 15-Jun-2025

पुल हादसे पर पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात

पुणे में पुल टूटने से हुए हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की। उन्हें प्रभावित लोगों की सहायता के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। पुणे जिले के तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर एक पुल ढह गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हैं।

07:36 PM, 15-Jun-2025

डिप्टी सीएम अजित पवार ने हादसे पर जताया दुख 

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस हादसे पर दुख जताया है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- मावल तालुका के कुंदमाला में इंद्रायणी नदी पर बने पुल के ढहने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं पीड़ादायक है। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि इस दुर्घटना के कारण कुछ नागरिक एवं पर्यटक नदी की धारा में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय नागरिक एवं स्थानीय प्रशासन तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा बचाव एवं राहत कार्य प्रारंभ किया। जिला प्रशासन एवं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) भी घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे तथा बचाव एवं राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है। घायल नागरिकों को सभी आवश्यक चिकित्सा उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि इस पुल की स्थिति जीर्ण-शीर्ण थी। इसलिए प्रशासन को इस दुर्घटना की गहन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं तथा मैं आश्वस्त करता हूं कि रखरखाव के संबंध में यदि कोई लापरवाही पाई जाती है तो जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में प्रभावित नागरिकों एवं उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है तथा सरकार के माध्यम से घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता तत्काल प्रदान की जाएगी। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें। मैं सभी से धैर्य रखने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करता हूं।

 

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *