09:54 PM, 15-Jun-2025
250 लोग बचाव अभियान में जुटे- जिला कलेक्टर
पुणे में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने कहा, ‘अभी हमने 4 शव बरामद किए हैं। बचाव अभियान में 250 लोग काम कर रहे हैं। उनका रिस्पांस टाइम काफी अच्छा था, जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोगों को तुरंत बचाया जा सका… हम तब तक ऑपरेशन जारी रखेंगे जब तक हम पूरे इलाके को कवर नहीं कर लेते’।
#WATCH पुणे: इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने कहा, “अभी हमने 4 शव बरामद किए हैं। बचाव अभियान में 250 लोग काम कर रहे हैं। उनका रिस्पांस टाइम काफी अच्छा था, जिसकी वजह से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को तुरंत बचाया जा सका… हम तब तक ऑपरेशन जारी रखेंगे जब… pic.twitter.com/ZjDYlLyq9V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2025
09:45 PM, 15-Jun-2025
बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी- गिरीश महाजन
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, ‘बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। मलबे के नीचे शव होने की संभावना है…एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सभी मलबा हटाने के लिए काम कर रहे हैं…यह पुल किसानों की आवाजाही के लिए था लेकिन 250-300 पर्यटक इस पर खड़े थे और अत्यधिक भार के कारण पुल ढह गया’।
#WATCH पुणे: महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, “बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। मलबे के नीचे शव होने की संभावना है…NDRF और SDRF सभी मलबा हटाने के लिए काम कर रहे हैं…यह पुल किसानों की आवाजाही के लिए था लेकिन 250-300 पर्यटक इस पर खड़े थे और अत्यधिक भार के कारण पुल ढह… https://t.co/wUJ7McvpK8 pic.twitter.com/SyJHofPlBK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2025
08:51 PM, 15-Jun-2025
पुल हादसे में मरने वालों का बढ़ा आंकड़ा
पुणे में रविवार दोपहर हुए पुल हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। बचावकार्य के दौरान बचावकर्मियों को दो और शव मिले हैं। वहीं 18 लोग घायल हुए हैं। जबकि बचाव कर्मियों ने 35 से अधिक लोगों को बचाया है।
08:31 PM, 15-Jun-2025
सीआरपीएफ और एनडीआरएफ की टीम बचाव में जुटी
पुणे में पुल ढहने से हुए हादसे पर सीआरपीएफ के डीआईजी वैभव निंबालकर ने कहा, ‘घटना की जानकारी मिलने के बाद हमने बिना किसी आदेश का इंतजार किए तालेगांव की सीआरपीएफ की टीमें भेजीं। एनडीआरएफ की टीमें भी भेजी गईं। हमारा काम मुख्य रूप से प्रशासन की मदद करना है और भीड़ को संभालने समेत हर तरह की मदद करना है…एनडीआरएफ की दो टीमें बचाव अभियान पर काम कर रही हैं’।
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: CRPF के DIG वैभव निंबालकर ने कहा, “घटना की जानकारी मिलने के बाद हमने बिना किसी आदेश का इंतजार किए तालेगांव की CRPF की टीमें भेजीं। NDRF की टीमें भी भेजी गईं। हमारा काम मुख्य रूप से प्रशासन की मदद करना है और भीड़ को संभालने समेत हर तरह की मदद करना… https://t.co/ryv0rA8eXb pic.twitter.com/Ov5l29FR8v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2025
08:17 PM, 15-Jun-2025
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने जताया दुख
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे इस घटना पर दुख जताया है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- पुणे जिले के मावल तालुका के कुंदमाला में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल ढहने से दुर्घटना हुई है। आशंका है कि इस जगह घूमने आए 25-30 पर्यटक पुल ढहने से बह गए हैं। एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मैंने इस संबंध में पुणे के जिला कलेक्टर से व्यक्तिगत रूप से बात की है और तत्काल सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
पुणे जिल्ह्यातील मावळ तालुक्यातील कुंडमळा येथे इंद्रायणी नदीवर बांधलेला जुना पूल कोसळून दुर्घटना घडली आहे. याठिकाणी फिरायला आलेले २५-३० पर्यटक हा पूल पडल्याने वाहून गेल्याची भीती व्यक्त केली जात आहे. एनडीआरएफची टीम घटनास्थळी पोहोचली असून बचावकार्य सुरू करण्यात आले आहे. मी स्वतः…
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 15, 2025
08:15 PM, 15-Jun-2025
भारी भीड़ के कारण गिरा पुल- गिरीश महाजन
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने के घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे पर उन्होंने कहा ‘यह एक छोटा पुल है, जो किसानों और पैदल यात्रियों के आवागमन के लिए बनाया गया है। लेकिन, इस पर बड़ी संख्या में पर्यटक खड़े थे और यह इतने लोगों का भार सहन नहीं कर सका। वहां एक बोर्ड लगा था जिस पर लिखा था कि यह पुल पुराना है और खराब हो चुका है। दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं और कहा जा रहा है कि 4-5 लोगों की जान चली गई है।’
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने के घटनास्थल पर पहुंचे। pic.twitter.com/rcreekujJM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2025
VIDEO | Pune bridge collapse: Here’s what Maharashtra Minister Girish Mahajan (@girishdmahajan) said:
“This is a small bridge, built for the commute of farmers and pedestrians. However, the tourists in large numbers were standing on it and it couldn’t bear the weight of so many… pic.twitter.com/eaTS17xtAL
— Press Trust of India (@PTI_News) June 15, 2025
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: तलेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है और 32 लोग घायल हुए हैं। वीडियो घटनास्थल से है। खोज और बचाव अभियान जारी है। pic.twitter.com/YO4IK7N8ZZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2025
07:44 PM, 15-Jun-2025
पुणे में पुल ढहने की घटना में मुआवजे का एलान
पुणे जिले में इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुल ढहने की घटना में राज्य सरकार ने मुआवजे का एलान किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि राज्य सरकार पुणे जिले के तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके अलावा, राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च भी उठाएगी।
पुणे जिल्ह्यातील तळेगावनजीक इंद्रायणी नदीवरील पूल कोसळून झालेल्या घटनेतील मृतांच्या कुटुंबीयांना 5 लाख रुपयांची आर्थिक मदत राज्य सरकारतर्फे करण्यात येईल, तसेच जखमींच्या उपचाराचा खर्च सुद्धा राज्य सरकार करेल, असे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी सांगितले आहे.
CM Devendra…
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) June 15, 2025
07:39 PM, 15-Jun-2025
गृह मंत्री ने जताया दुख, सीएम फडणवीस से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुणे हादसे पर दुख जताया है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘पुणे के तालेगांव में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की दुखद घटना से बहुत दुखी हूं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और जमीनी हालात के बारे में जानकारी ली। पास में तैनात एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं, बचाव अभियान में शामिल हुईं और उल्लेखनीय तत्परता से कई लोगों की जान बचाई। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
Deeply saddened by the tragic incident of the bridge collapse on the Indrayani River in Talegaon, Pune. Spoke with Maharashtra Chief Minister Shri Devendra Fadnavis and inquired about the present situation on the ground. NDRF teams posted nearby quickly rushed to the site, joined…
— Amit Shah (@AmitShah) June 15, 2025
07:37 PM, 15-Jun-2025
पुल हादसे पर पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात
पुणे में पुल टूटने से हुए हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की। उन्हें प्रभावित लोगों की सहायता के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। पुणे जिले के तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर एक पुल ढह गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हैं।
07:36 PM, 15-Jun-2025
डिप्टी सीएम अजित पवार ने हादसे पर जताया दुख
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस हादसे पर दुख जताया है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- मावल तालुका के कुंदमाला में इंद्रायणी नदी पर बने पुल के ढहने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं पीड़ादायक है। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि इस दुर्घटना के कारण कुछ नागरिक एवं पर्यटक नदी की धारा में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय नागरिक एवं स्थानीय प्रशासन तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा बचाव एवं राहत कार्य प्रारंभ किया। जिला प्रशासन एवं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) भी घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे तथा बचाव एवं राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है। घायल नागरिकों को सभी आवश्यक चिकित्सा उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि इस पुल की स्थिति जीर्ण-शीर्ण थी। इसलिए प्रशासन को इस दुर्घटना की गहन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं तथा मैं आश्वस्त करता हूं कि रखरखाव के संबंध में यदि कोई लापरवाही पाई जाती है तो जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में प्रभावित नागरिकों एवं उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है तथा सरकार के माध्यम से घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता तत्काल प्रदान की जाएगी। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें। मैं सभी से धैर्य रखने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करता हूं।
मावळ तालुक्यातील कुंडमळा येथे इंद्रायणी नदीवरील पूल कोसळून झालेली दुर्घटना अतिशय दुर्दैवी आणि वेदनादायी आहे. या दुर्घटनेत काही नागरिक व पर्यटक नदीच्या प्रवाहात वाहून गेल्याची प्राथमिक माहिती आहे. दुर्घटनेची माहिती मिळताच स्थानिक नागरिक, स्थानिक प्रशासनाने तात्काळ दुर्घटनास्थळी…
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) June 15, 2025
.