अंजू प्रजापति/रामपुरः पहले के समय में हमारे पूर्वज आस पास पाए जाने वाले पेड़-पौधों से उत्पन्न जड़ी बूटियों को घावों को ठीक करने और बीमारियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल करते थे. लेकिन आज भी ये जंगली पौधे शक्तिशाली दवाओं के गहरे भंडार है. पुनर्नवा पौधा एक जड़ी-बूटी है. पुरातनकाल से आयुर्वेद में इसकी जड़, पत्तियों, फलों और बीजों का इस्तेमाल कई गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म करने के लिए किया जाता है.
आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. मो. इकबाल ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि पुनर्नवा पौधे का मतलब होता ऊर्जावान बनाने वाला. ये शरीर में ऊर्जा प्रदान करता है. ये इतना गुणकारी होता है कि सर से लेकर पाऊं तक हर बीमारी को कवर कर सकता है. ये हमारी स्किन को हेल्दी स्किन, बालों के लिए फायदेमंद, आंखों के रोग जैसे मोतियाबिंद को काफी नियंत्रण करता है.
यह भी पढ़ें- दवाई का बाप है ये जहरीला पत्ता, पैरालिसिस.. जोड़ो में दर्द.. डायबिटीज के लिए रामबाण, जानें और भी फायदे
सात दिन में दिखेगा रिजल्ट
गठिया, अस्थमा रोग निवारक, कैंसर को नियंत्रित करता है. पुनर्नवा पौधे में नाइट्रेट क्लोराइड पाए जाते है. इसलिए यह हार्ट डिजीज में बहुत अच्छा काम करता है. ब्लड प्रेशर को नियंत्रण करता है. साथ लिवर से जुड़ी तमाम समस्याओं को जड़ से खत्म करने का काम करता है. भोजन से पहले पुनर्नवा का रस लेने से इसके रेचक गुण के कारण मल त्याग को बढ़ावा देकर कब्ज जैसे पेट के विकारों को व अन्य कई गंभीर रोगों से मुक्ति दिलाने में कारगर साबित होता है. इसका सेवन कई प्रकार से किया जा सकता है इसकी टेबलेट भी आती हैं और हम इसका काढ़ा बनाकर सुबह शाम भी पी सकते हैं. 7 दिन में ही सेवन करने से इसके रिजल्ट आने शुरू हो जाते हैं
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
Tags: Health benefit, Health News, Local18, Rampur news, UP news
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 21:32 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.