Pulkit Samrat shares pre wedding mehendi pictures with fans kriti kharbanda looks stunning

Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda Mehendi Photos: बॉलीवुड के रोमांटिक कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी 15 मार्च को हो चुकी है. कपल की शादी को लेकर फैंस में एक्साइमेंट बनी हुई थी. कपल ने अपनी शादी की मेंडेटरी तस्वीर तो शेयर की थी. लेकिन अब कपल के प्री- वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सामने आई हैं. पुलकित सम्राट ने खुद अपनी मेहंदी फंक्शन की इनसाइड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. 

पुलकित सम्राट ने शेयर की तस्वीरें 

पुलकित सम्राट ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें अपलोड की हैं. इस फंक्शन की सबसे पहली ही तस्वीर में कपल काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहा है. तस्वीर में पुलकित खुद अपनी होने वाली दुल्हनिया के हाथों में मेहंदी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फंक्शन की तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि कपल ने खूब मस्ती की है.

कई तस्वीरों में पुलकित फुल ऑन पंजाबी मोड में भांगड़ा डांस करते हुए दिख रहे हैं. मेहंदी डे पर पुलकित और कृति दोनों ने ही अपने लुक से फंक्शन पर चार चांद लगाए. इसके लिए कृति ने गोल्डन कलर का सेमी ब्राइ़डल लुक कैरी किया है. सटल लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप को स्टाइल किया है. इस फंक्शन के लिए कृति ने न्यूड मेकअप लिया है. वहीं पुलकित ने ग्रीन कलर का डिजाइनर कुर्ता पैजामा सेट पहना है. इसके साथ एक्टर ने हेवी एम्ब्रॉयडरी वाली जैकेट को पेयर किया है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्टर ने लाइट एक्सेसरीज और हाथों में गजरा पहना हुआ है.

कई तस्वीरों में एक्टर हाथों में डफली लेकर डांस करते हुए दिख रहे हैं. इन तस्वीरोंं के साथ एक्टर ने एक कैप्शन भी लिखा है. इस कैप्शन में एक्टर ने लिखा- ‘इश्क का रंग ऐसा, कि हम होश रुबा हो गए’. 


इस दिन हुई थी शादी 
बता दें कपल की शादी 15 मार्च को हुई थी. कपल ने अपने इस खास दिन को बेहद प्राइवेट रखा था. इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग और खास दोस्तों को ही शामिल किया गया था. दिल्ली के मानेसर में कपल ने पंजाबी रीति- रिवाज से शादी की थी. साल 2019 में आई फिल्म पागलपंती में पुलकित सम्राट और कृति ने एक साथ काम किया था. इस फिल्म के सेट पर कपल एक दूसरे से पहली बार मिले थे. खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही कपल का अफेयर शुरू हुआ था. 

ये भी पढ़ें: ACP प्रद्युमन संग राम कपूर ने हंसते हुए शेयर की सेल्फी, यूजर्स बोले- कुछ तो गड़बड़ है दया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *