Pulkit Samrat Kriti Kharbanda Wedding Haldi Ceremony Photos | Bollywood New | कृति-पुलकित की अनोखी हल्दी सेरेमनी: फोटोज शेयर कर बोलीं एक्ट्रेस- ‘हल्दी के बजाय मुल्तानी मिट्‌टी का यूज किया’

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने बीते 15 मार्च को शादी की है। अब कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हल्दी सेरेमनी के फाेटोज शेयर किए हैं।

इस सेरेमनी से कपल ने एक नया ट्रेंड शुरू किया है। शेयर किए गए फोटोज में कृति और पुलकित एक दूसरे को हल्दी के बजाय मुल्तानी मिट्टी लगाते नजर आ रहे हैं।

हल्दी सेरेमनी के दौरान कृति को किस करते पुलकित।

हल्दी सेरेमनी के दौरान कृति को किस करते पुलकित।

हल्दी सेरेमनी की इन फोटोज में कृति और पुलकित जमकर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां मेहमान उन्हें हल्दी लगाते नजर आए वहीं दूसरी तरफ पुलकित डांस करते भी दिखे। एक फोटो में कृति पुलकित का कुर्ता फाड़ती भी नजर आ रही हैं। यहां देखें सेरेमनी की तस्वीरें…

कृति को हल्दी लगाते पुलकित के पिता सुनील सम्राट।

कृति को हल्दी लगाते पुलकित के पिता सुनील सम्राट।

मेहमानों से हल्दी लगवाते पुलकित को निहारतीं कृति।

मेहमानों से हल्दी लगवाते पुलकित को निहारतीं कृति।

इसके बाद जब मस्ती शुरू हुई तो कृति ने पुलकित का कुर्ता फाड़ दिया।

इसके बाद जब मस्ती शुरू हुई तो कृति ने पुलकित का कुर्ता फाड़ दिया।

इसके बाद लोगों ने पुलकित काे उठाकर पूल में फेंक दिया।

इसके बाद लोगों ने पुलकित काे उठाकर पूल में फेंक दिया।

इस दौरान पुलकित ने लोकल कलाकारों के साथ डांस भी किया।

इस दौरान पुलकित ने लोकल कलाकारों के साथ डांस भी किया।

हल्दी सेरेमनी के लिए पुलकित ने येलो कलर का फ्लोरल प्रिंट कुर्ता चूज किया जिसे उन्होंने व्हाइट पायजामा से पेयर किया। वहीं, कृति ऑरेंज को-ऑर्ड सेट में नजर आईं। उन्होंने मांग टीका और इयररिंग्स से अपना लुक कम्पलीट किया।

हल्दी सेरेमनी के लिए पुलकित ने येलो कलर का फ्लोरल प्रिंट कुर्ता चूज किया जिसे उन्होंने व्हाइट पायजामा से पेयर किया। वहीं, कृति ऑरेंज को-ऑर्ड सेट में नजर आईं। उन्होंने मांग टीका और इयररिंग्स से अपना लुक कम्पलीट किया।

कृति ने कैप्शन में बताई हल्दी ना यूज करने की वजह
इन फोटोज को शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी हल्दी थोड़ी अनकन्वेंशनल थी। हमने मुल्तानी मिट्टी के पैक में शगुन के लिए एक चुटकी हल्दी का यूज किया। यह पैक खास तौर पर पुलकित और मेरी स्किन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था, क्योंकि दूल्हा और दुल्हन को चमकना है ना। नोट: उस व्यक्ति की आभार जिसने मुझे पीछे से पकड़ लिया जब बाकी लोगों ने पुलकित को पूल में फेंक दिया। मैं आभारी हूं।’

कृति ने सेरेमनी के फोटोज शेयर करते हुए यह कैप्शन लिखा।

कृति ने सेरेमनी के फोटोज शेयर करते हुए यह कैप्शन लिखा।

बीते 15 मार्च को की थी शादी
कपल ने बीते कुछ दिनों में हल्दी सेरेमनी के अलावा संगीत सेरेमनी, मेहंदी सेरेमनी और मिस्टर एंड मिसेज सेरेमनी के भी कई फोटोज शेयर किए। बता दें, कृति-पुलकित ने 4-5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद बीते 15 मार्च को दिल्ली में शादी की है। पुलकित सम्राट की ये दूसरी शादी है।

कपल ने हल्दी सेरेमनी से पहले मिस्टर एंड मिसेज सेरेमनी के भी कई फोटोज शेयर किए थे।

कपल ने हल्दी सेरेमनी से पहले मिस्टर एंड मिसेज सेरेमनी के भी कई फोटोज शेयर किए थे।

इन फोटोज में कृति और पुलकित अलग ही अंदाज में मस्ती करते नजर आ रहे थे।

इन फोटोज में कृति और पुलकित अलग ही अंदाज में मस्ती करते नजर आ रहे थे।

यह फोटो संगीत सेरेमनी का है जहां कपल ने साथ में डांस किया था।

यह फोटो संगीत सेरेमनी का है जहां कपल ने साथ में डांस किया था।

इस सेरेमनी में कृति ने स्टेज परफॉर्मेंस भी दी थी।

इस सेरेमनी में कृति ने स्टेज परफॉर्मेंस भी दी थी।

वहीं इससे पहली हुई मेहंदी सेरेमनी में पुलकित ने खुद कृति के हाथों पर मेहंदी लगाई थी।

वहीं इससे पहली हुई मेहंदी सेरेमनी में पुलकित ने खुद कृति के हाथों पर मेहंदी लगाई थी।

दोनों ने अब तक अपनी वेडिंग से कई खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

दोनों ने अब तक अपनी वेडिंग से कई खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

इससे पहले कृति ने सोशल मीडिया पर शादी की चार तस्वीरें शेयर की थीं।

इससे पहले कृति ने सोशल मीडिया पर शादी की चार तस्वीरें शेयर की थीं।

एक तस्वीर में दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया हुआ है और कृति, पुलकित के माथे को चूमती नजर आ रही हैं।

एक तस्वीर में दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया हुआ है और कृति, पुलकित के माथे को चूमती नजर आ रही हैं।

वहीं एक तस्वीर में पुलकित, कृति के गले में मंगलसूत्र पहना रहे हैं।

वहीं एक तस्वीर में पुलकित, कृति के गले में मंगलसूत्र पहना रहे हैं।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

कृति खरबंदा ने की पहली रसोई की रस्म:सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, लिखा- दादी ने अप्रूव कर दिया है

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने 15 मार्च को सात फेरे लिए। अब कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली रसोई की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने अपनी पहली रसोई में हलवा बनाया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *