Puja Banerjee Kunal Verma Case: टीवी कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने हाल ही में खुलासा किय़ा था कि एक करीबी दोस्त ने उनके साथ फ्रॉड किया. जिसमें उन्होंने अपनी सारी सेविंग खो दी. अब एक बार फिर कपल चर्चा में हैं. हाल ही में एक बंगाली फिल्ममेकर श्याम सुंदर डे ने उनपर संगीन आरोप लगाए हैं. फिल्ममेकर का कहना है कि पूजा और कुणाल ने उनका अपहरण किया और उन्हें गोवा में बंधक बनाया. साथ ही उनसे लाखों की वसूली भी की.
फिल्ममेकर ने लगाए पूजा और कुणाल पर गंभीर आरोप
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए फिल्ममेकर ने खुलासा किया कि, ‘वो गोवा में अपने परिवार के साथ छुट्टी मना रहे थे. उनकी फैमिली करीब पांच दिनों तक वहीं रही और फिर घर लौट आई, लेकिन मैं काम के सिलसिले में गोवा ही रूक गया. तब पूजा और कुणाल ने मेरा अपहरण किया.’
फिल्ममेकर के साथ गोवा में हुई मारपीट
श्याम ने बताया कि, मैंने उस दौरान पूजा और कुणाल को समझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन वो नहीं माने. मेरे साथ मारपीट हुई और मुझे धमकियां मिली. मैंने पूजा से कहा था कि, तुम्हारा पति मुझे पीट रहा है, ठीक है. लेकिन दूसरे लोग तुम्हारे सामने मुझे पीट रहे हैं और तुम चुप हो? ये कैसे सही हो सकता है..क्योंकि हमारा पारिवारिक रिश्ता था.पूजा बनर्जी मेरी बहन की तरह है.’
पत्नी ने पोस्ट में किए चौंकाने वाले खुलासे
इसके बाद फिल्ममेकर की पत्नी मालबिका ने सोशल मीडिय़ा पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने आपबीती बताई. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मैं आज एक दर्दनाक अनुभव शेयर कर रही हूं. मेरे पति, श्री श्यामसुंदर डे, जो एक प्रसिद्ध बंगाली फिल्म निर्माता हैं और जिन्होंने 60 से अधिक फिल्मों में काम किया है, उनका अपहरण कर लिया गया. उनको धमकाया गया और जबरन वसूली के प्रयास हुआ. पूजा बनर्जी, कुणाल वर्मा और उनके लोगों ने ने कई दिनों तक मेरे पति को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. ये सब तब हुआ जब हम गोवा गए थे.’ फिलहाल मालबिका ने कुणाल और पूजा के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें –
जानिए अब कहा हैं ‘रामायण’ की ‘शूर्पणखा’, कभी नाक कटवाने के मिले थे 30 हजार
.