मुंबई: ‘आशिकी-2’ के निर्देशक मोहित सूरी ने पिछले साल अक्षय कुमार को लेकर एक ‘साइको’ थ्रिलर फिल्म बनाने का ऐलान किया था। इस फिल्म को रोहित शेट्टी निर्देशित करने वाले थे। इस फिल्म को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि रोहित शेट्टी और मोहित सूरी के बीच फिल्म को लेकर काफी क्रिएटिव डिफरेंस थे। जिसकी वजह से इस फिल्म को बंद करने का फैसला किया गया है। यानि फ्लोर पर जाने से पहले ही इस फिल्म का किस्सा खत्म हो गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार, मोहित सूरी और रोहित शेट्टी के बीच स्क्रिप्ट और कहानी के ट्रीटमेंट को लेकर बातचीत बन नहीं पा रही थी। जहां अक्षय कुमार और मोहित चाहते थे कि, पिक्चर एक खास जॉनर पर बननी चाहिए। जबकि, रोहित शेट्टी चाहते थे कि, यह किसी कमर्शियल स्पेस में हो। स्क्रिप्ट को लेकर बैलेंस करने की भी लगातार कोशिशें की गईं। खबर ये भी है कि भले ही ये फिल्म नहीं बन पाई हो, लेकिन मोहित सूरी जल्द ही अक्षय कुमार के साथ अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा करने वाले हैं जिसका निर्देशन वो खुद ही करेंगे।
यह भी पढ़ें
सूत्रों की मानें तो अक्षय और मोहित ने किसी फिल्म में साथ काम किया है। वे पिछले कुछ समय से एक टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 2018 से बातचीत चल रही है, लेकिन दोनों एक साथ नहीं आ पा रहे हैं। अक्षय को मोहित बहुत पसंद हैं इसलिए भविष्य में दोनों साथ में जरूर काम करेंगे। वहीं अक्षय अब 2024 में साजिद नाडियाडवाला के लिए ‘हाउसफुल 5’ और केसी शंकरन की बायोपिक ‘खेल खेल में’ का पैच वर्क पूरा करना चाहते हैं। बड़े पर्दे पर अक्षय की अगली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ है।