नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) की परेशानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे में अब हारिस रऊफ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) के बचे हुए मैच से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज रऊफ लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के लिए खेलते हैं, लेकिन अब वह चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
दरअसल, हारिस रऊफ कंधे की चोट की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने वाले इस 30 साल के तेज गेंदबाज को शुक्रवार रात कराची किंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह मैदान से बाहर चले गए थे। ऐसे में अब उन्हें फिटनेस हासिल करने के लिए उन्हें चार से छह हफ्ते का समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें
लाहौर कलंदर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एमआरआई स्कैन और अन्य परीक्षणों से पता चला है कि उनके कंधे में चोट है, जिसे ठीक होने में समय लगेगा। इसलिए वह पीएसएल से बाहर हो गए हैं।” यह गत चैंपियन लाहौर की टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जो लगातार इस टूर्नामेंट में अपने चार मुकाबले हार चुकी है।
रऊफ के कंधे की चोट की वजह से अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं, फ़िलहाल इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट और फैंस को उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड सीरीज तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। ऐसे में अगर वह फिट नहीं हो पाए तो यह पाकिस्तान टीम के लिए बहुत नुकसान भी हो सकता है।