नई दिल्ली. आईपीएल (Indian Premier League) भारत की प्रसिद्ध टी20 लीग है. इसमें दुनिया भर से कई खिलाड़ी शामिल होते हैं. वहीं, पाकिस्तान प्रीमियर लीग पाकिस्तान का सबसे बड़ा टी20 लीग है. इसमें भारतीय खिलाड़ियों को छोड़ दुनिया भर के ज्यादातर देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. लेकिन अगर दोनों टीमों को एक स्तर पर रखकर देखें तो आईपीएल इसमें आगे हैं. यह बात पंजाब किंग्स और जिम्बाब्बे के क्रिकेटर सिकंदर रजा ने भी कही.
स्पोर्ट्स नाउ पर बात करते हुए सिंकदर रजा ने कहा,” क्रिकेट खेलने के अलावा कोई भी तैयारी बड़ी नहीं होती. आईएलटी20 बेशक एक अच्छी टी20 लीग है. मैं यहां से पाकिस्तान सुपर लीग के लिए खेलूंगा. मेरा ध्यान पीएसएल और आईएलटी20 खेलते हुए आईपीएल पर भी है. मुझे लगता है कि आईपीएल से पहले ये लीग खेलना बेहतर तैयारी होगी.”
रजा ने आगे कहा,” आईपीएल दूसरी टी20 लीग से काफी अलग है. ये इस प्लेनेट पर क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार है. मुझे लगता है कि आईपीएल में जगह जगह के प्लेयर्स का हिस्सा लेने इसे स्पेशल बनाता है. हम वहां कई सारे मैच खेले हैं. क्राउड आती है वे हमें सपोर्ट करती है. ये आईपीएल का अलग ही एक्सपीरियेंस है. आईपीएल के बाद ही पीएसएल का नंबर आता है. इसलिए आईपीएल कई मामलों में इनसे बेहतर है.”
ईशान किशन पर गिर सकती है गाज, खुश नहीं है BCCI, कर सकता है नया ऐलान
बता दें कि पीएसएल की शुरुआत साल 2015 में हुई थी और यह पाकिस्तान में एक पेशेवर टी 20 क्रिकेट लीग है. लीग का स्वामित्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास है और यह पाकिस्तान के विभिन्न शहरों का प्रतिनिधित्व करने वाली छह फ्रेंचाइजी के बीच खेला जाता है. पीएसएल की रेवेन्यू आईपीएल के आधी रेवेन्यू भी नहीं है.
.
Tags: IPL, PSL, Sikandar Raza
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 19:35 IST