स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
UCL (UEFA चैंपियंस लीग) क्वार्टरफाइनल के तीसरे मुकाबले में बार्सिलोना ने PSG को 3-2 से हराया। एफसी बार्सिलोना की ओर से विंगर राफिन्हा ने 2 गोल दागे। वहीं, तीसरा गोल डिफेंडर आंद्रेस क्रिश्चनसन ने किया। PSG की ओर से ओसमान डेम्बेले और विटिन्हा ने गोल किए।
बुधवार देर रात क्वार्टरफाइनल के दो मुकाबले खेले गए। एक मुकाबला स्पैनिश क्लब बार्सिलोना और फ्रैंच क्लब PSG के बीच पेरिस में हुआ। वहीं, दूसरा मुकाबला मैड्रिड में स्पैनिश क्लब एथलेटिको मैड्रिड और जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंड के बीच खेला गया। दिन के दूसरे मुकाबले में एथलेटिको मैड्रिड ने बोरुसिया डॉर्टमुंड को 2-1 से हराया।
इससे पहले मंगलवार को रियल मैड्रिड में मैनचेस्टर सिटी और रियल मैड्रिड के बीच खेला गया पहला मुकाबला और लंदन में इंग्लैंड के क्लब आर्सेनल और जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था। दूसरे लेग के मुकाबले अगले हफ्ते खेले जाएंगे।
पहले हाफ में बार्सिलोना ने बनाई लीड, दूसरे हाफ में PSG के सितारे चमके
बार्सिलोना ने मैच की शुरुआत शानदार की। टीम ने लगातार गोल करने के चांस बनाए। वहीं, दूसरी ओर PSG ने भी लगातार प्रयास किए। हालांकि, पहले हाफ में बार्सिलोना ने बढ़त हासिल कर ली ब्राजीलियन फुटबॉलर और टीम के विंगर राफिन्हा ने 37वें मिनट में गोल दाग दिया। पहले हाफ में बार्सिलोना ने 1-0 से बढ़त बना ली।
दूसरे हाफ में पेरिस ने अपनी स्ट्रैटजी में बदलाव किया और अटैकिंग शुरुआत की। 48वें मिनट में ओसमान डेम्बेले ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके तीन मिनट बाद ही 50वें मिनट में विटिन्हा ने गोल स्कोर कर 2-1 से बढ़त ले ली।
राफिन्हा ने 6 मैचों में इस सीजन चैंपियंस लीग में पहला गोल दागा।
बार्सिलोना के मैनेजर ने किए बदलाव, मैच जीता
दो गोल लगने के बाद बार्सिलोना के मैनेजर ने सब्सटीट्यूशन किए। वे मिडफील्डर पैड्री और डिफेंडर आंद्रेस क्रिश्चनसन को लेकर आए। इस टैक्टिक ने गेम बदल दिया। 62वें मिनट में पैड्री ने मिडफिल्ड से राफिन्हा को शानदार पास दिया,जिसे उन्होंने गोल में तब्दील कर दिया। वहीं, 77वें मिनट में कॉर्नर का फायदा उठाते हुए क्रिश्चनसन ने हेडर के जरिए गोल कर 3-2 स्कोर कर जीत दिला दी।
आंद्रेस क्रिश्चनसन ने 77वें मिनट में हेडर किया।
एथलेटिको ने पहले हाफ में गोल किए, हॉलर ने डॉर्टमुंड के लिए इकलौता गोल किया
एथलेटिको मैड्रिड ने पहले हाफ में बढ़त बनाई। टीम के लिए चौथे ही मिनट में रोड्रिगो डी पॉल और 32वें मिनट में सैमुअल लिनो के गोल ने टीम को बढ़त दे दी। हालांकि दूसरे हाफ के 81वें मिनट में सेबेस्टियन हॉलर के देर से किए गए गोल की बदौलत डॉर्टमुंड को बढ़त मिली।
रोड्रिगो डी पॉल अर्जेंटीना के खिलाड़ी हैं।
कैसे दो लेग में होते है मुकाबले
राउंड ऑफ 16 से लेकर सेमीफाइनल तक के मुकाबले 2 लेग में खेले जाते हैं। एक-एक मैच दोनों क्लबों के घर में होते है। दोनों लेग में कुल मिला कर ज्यादा गोल करने वाली टीम जितती है। टीम पहला मैच अपने होम ग्राउंड पर और दूसरा अपोनेंट के घर में खेलता है। दोनों मैच में कुल मिलाकर ज्यादा गोल करने वाली टीम जितेगी।
1955-56 से खेली जा रही है UEFA चैंपियंस लीग
दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग ‘चैंपियंस लीग’ का यह 32वां सीजन है। जिसका चैंपियन 10 जून को मिला जाएगा। लीग की शुरुआत 1955-56 में हुई थी। तब यूरोपियन यूनियन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (UEFA) द्वारा आयोजित लीग का नाम यूरोपियन चैंपियंस कप था।
1992 में इसका नाम बदलकर UEFA चैंपियंस लीग कर दिया गया। हर सीजन इसमें 32 टीमें हिस्सा लेती है। इन टीमों को 8 ग्रुप में बांटा जाता है।