Priyqnk Chopra Daughter Malti Marie Clicks Her Selfie Desi Girl Shares Photos

Malti Marie Selfie: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को भी बहुत अच्छे से मैनेज कर रही हैं. प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में फैंस को अपडेट देती रहती हैं. प्रियंका ने जब से बेटी मालती का फेस फैंस को दिखाया है तब से वह उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. मालती 2 साल की होने वाली हैं और खूब मस्ती करती रहती हैं. प्रियंका ने मालती की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह सेल्फी लेना सीख रही हैं. प्रियंका ने जो फोटोज शेयर की हैं वो मालती ने खुद क्लिक की हैं.

प्रियंका ने मालती की कई सेल्फी शेयर की हैं जो उन्होंने कार में ट्रैवल करते हुए क्लिक की हैं. इन फोटोज में मालती का चेहरा पूरा नहीं दिख रहा है.  उनका सिर ज्यादा दिख रहा है साथ ही ये फोटोज भी काफी ब्लर हैं.

प्रियंका ने शेयर की मालती की सेल्फी
प्रियंका ने मालती की सेल्फी शेयर करते हुए लिखा- उन्होंने कुछ सेल्फी ली हैं. अगली फोटो प्रियंका ने इमोजी के साथ पोस्ट की. फोटोड में कभी मालती की चोटी बनी हुई है तो किसी में क्लिप लगा नजर आ रहा है.


 


फैंस कर रहे हैं कमेंट
मालती की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस फोटोज पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- उनकी आईब्रो की शेप निक जोनस जैसी है. वहीं दूसरे ने लिखा- वह सेल्फी क्वीन है अपनी खूबसूरत मां की तरह. कई फैंस फोटोज पर हार्ट और किस वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

2 साल की होने वाली है मालती
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मैरी दो साल की होने वाली हैं. प्रियंका और निक सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने थे. 15 जनवरी 2022 को मालती का जन्म हुआ था और अब 3 दिन में मालती 2 साल की हो जाएंगी. प्रियंका ने बेटी के जन्म की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी थी. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा के पास कई प्रोजेक्ट्स लाइन में लगे हुए हैं. वह ज्यादातर हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. प्रियंका आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म द स्काइ इज पिंक में नजर आईं थीं. फिल्म में प्रियंका की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी. द स्काइ इज पिंक में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर जायरा वसीम और रोहित सराफ अहम किरदार निभाते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही और अरमान की शादी कराने के लिए अभिरा करेगी ये काम, दो हिस्सों में बंट जाएगा पोद्दार परिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *