Priyanka Gandhi Has Been Relieved From Uttar Pradesh Responsibility Amit Malviya Says Congress Leader Got Promotion

Amit Malviya On Congress: कांग्रेस में बड़े फेरबदल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी से मुक्त किए जाने पर कहा कि इसे उनके लिए पदोन्नति के रूप में देखा जाना चाहिए. इससे पता चलता है कि गांधी परिवार की कांग्रेस के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है.

इससे पहले अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच भाई-बहन की प्रतिद्वंद्विता के सिद्धांत की वकालत की थी. बता दें कि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया. हालांकि, वह पार्टी की महासचिव बनी रहेंगी और उन्हें किसी भी राज्य में कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाएगी. 

सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया
इसके अलावा राजस्थान के विधायक सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. यह पहला मौका है कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट छत्तीसगढ़ में काम करेंगे. वह कुमारी शैलजा की जगह लेंगे, जबकि शैलजा अब उत्तराखंड की प्रभारी होंगी.

कांग्रेस नेता जीए मीर झारखंड के प्रभारी महासचिव बनाए गए है और उन्हें पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. वहीं दीपा दासमुंशी को तेलंगाना के अतिरिक्त प्रभार के साथ केरल और लक्षद्वीप का महासचिव नियुक्त किया गया है.

के सी वेणुगोपाल बने रहेंगे अपने पद पर
वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, के सी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और रणदीप सिंह सुरजेवाला क्रमश संचार, संगठन, गुजरात और कर्नाटक के प्रभारी महासचिव बने रहेंगे, जबकि असम के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. दीपक बाबरिया के पास दिल्ली और हरियाणा का अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

यह फेरबदल कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दो दिन बाद हुआ है. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की थी और इसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया था.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी कांग्रेस में ही नहीं दिला पाए हक! मल्लिकार्जुन खरगे ने बनाए 12 महासचिव, लेकिन केवल एक ओबीसी को मिली जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *