priyanka chahar choudhary trolled for her new look fo music video dost banke with a daimond look

Priyanka Chahar Trolled : टीवी की फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को अपनी जिंगदी में हो रहे हर उतार-चढ़ाव से रूबरू करवाती रहती हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो पुराने फटे कपड़ो और बिखरे बालों में एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी नजर आईं जहां अंदर जाने से उन्हें रोक दिया गया.

इसके बाद से सोशल मीडया पर एक्ट्रेस के लुक के चर्चे होने लगे. जिसके बाद पता चला ये लुक उन्होंने अपने नए म्यूजिक वीडियो के लिए लिया है. लेकिन मेकिंग वीडियो में फैंस ने इस वीडियो को इम्पर्फेक्ट बताया. अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को उनके उसी लुक के लिए ट्रोल किया जा रहा है. 

हाथ में रह गयी हीरे की अंगूठी

दरअसल ये लुक एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘दोस्त बनके’ के लिए लिया है. एक्ट्रेस ने इस वीडियो की मेकिंग की भी कुछ क्लिप्स फैंस के साथ शेयर की हैं. वीडियो में वो बेसुध होकर सड़क किनारे बैठी हुई नजर आ रही हैं. तभी उनके पास एक बच्चा आकर खाना खिलाता है. इस शॉट में जैसे ही एक्ट्रेस के हाथ पर फोकस किया जाता है तभी उनकी डायमंड रिंग नजर आती है. जो उनके लुक के साथ बिल्कुल फिट नहीं बैठ रही है.

इस रिंग को देखने के बाद से एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. एक फैन ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ये कैसी गरीबी. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- पर्फेक्शनिस्ट बनो कैरेक्टर को जीना सीखो. बता दें अब तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर चार मिलियन बार देखा जा चुका है. 


4 मिलियन से ज्यादा हैं फॉलोवर

प्रियंका चाहर ने उड़ारियां सीरियल से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. इस सीरियल में एक्ट्रेस ने तेजो का किरदार निभाया था. जो फैंस को खूब पसंद आया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने बिग बॉस 16 में भी काफी फेम बटोरा था. एक्ट्रेस इससे पहले कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोविंग की बात की जाए तो इंस्टाग्राम पर उन्हें 4. 8 मिलियन लोग फालो करते हैं. 

ये भी पढ़ें : Kabhi Khushi Kabhi Gham Trailer:  ‘कभी खुशी कभी गम’ का ट्रेलर होने वाला है रिलीज, उससे पहले जान लीजिए भोजपुरी फिल्म से जुड़ी बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *