Prisoner Glynn Simmons Acquitted After 48 Years In Prison For Murder In US Oklahoma

US News: अमेरिका के ओक्लोहामा राज्य में एक शख्स ग्लेन सिमंस को 48 साल जेल में गुजारने पड़े. हैरत की बात ये है कि इतने सालों बाद अदालत ने शख्स को आरोप से बरी किया है. नेशनल रजिस्ट्री ऑफ एक्सोनरेशन्स के मुताबिक, ग्लेन सिमंस बिना किसी अपराध के सबसे लंबे समय तक जेल की सजा काटने वाले शख्स बन गए हैं. 

70 साल का ग्लेन सिमंस पर हत्या का आरोप था. उन्हें साल 1975 में हत्या और डकैती के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी. हालांकि बाद में अमेरिकी अदालत ने उनकी सजा को उम्र कैद में बदल दिया था. उस वक्त ग्लेन सिमंस की उम्र 22 साल थी. ग्लेन पर 1975 में एक शराब की दुकान में डकैती करने और फिर कैरोलिन सू रोजर्स नाम के एक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप लगा. अदालत ने एक कथित चश्मदीद गवाह के बयान के आधार पर सजा सुना दी थी. 

लीवर कैंसर से जुझ रहे हैं ग्लेन

ऑनलाइन धन जुटाने वाली संस्था गो फंड मी के मुताबिक, ग्लेन को लीवर कैंसर है. संस्था ने उनके इलाज के लिए हजारों डॉलर की रकम जुटाई है. ओक्लोहामा में बिना किसी गुनाह के सजा काटने वाले लोगों को मुआवजा देने का प्रावधान है. इसके एवज में शख्स को 1 लाख 75 हजार डॉलर की राशि दी जाती है. 

अदालत ने फैसले में क्या कहा?

ओक्लोहामा अदालत ने ग्लेन को अपराध से बरी करते हुए कहा, कई सबूतों के जरिए ये साफ हो चुका है कि ग्लेन ने जो अपराध नहीं किए हैं, उसके लिए उन्हें दोषी ठहराया गया और उन्हें सजा भोगना पड़ा. आरोपों से बरी हुए ग्लेन सिमंस ने फैसले को लेकर समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस को बताया, यह न्याय के लिए हमारे लगातार कोशिश और दृढ़ संकल्प का नतीजा है. 

ये भी पढ़ें:

चीन पर नकेल कसने का US का प्लान, जहां से गिराया गया जापान पर परमाणु बम, उस एयरफील्ड को फिर किया एक्टिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *