Prayagraj :जेल में नफीस बिरयानी को पड़ा दिल का दौरा, उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े हैं अशरफ के इस करीबी के तार – Prayagraj: Nafees Biryani Suffers Heart Attack In Jail

Prayagraj: Nafees Biryani suffers heart attack in jail

नफीस बिरयानी। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


उमेश पाल हत्याकांड में प्रयुक्त क्रेटा कार के मालिक नफीस बिरयानी की रविवार को नैनी सेंट्रल जेल में दिल का दौरा पड़ने के बाद हालत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद जेल प्रशासन ने उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने जांच के बाद दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि की है।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार नफीस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। 22 नवंबर को नवाबगंज के पास पुलिस मुठभेेड़ में उसके पैर में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल लाया गया था। इसके बाद हालत में सुधार होने पर नौ दिसंबर को उसे नैनी सेंट्रल जेल में दाखिल किया गया था।

माफिया अशरफ के करीबी नफीस बिरयानी की क्रेटा कार का उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल हुआ था। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। नफीस ने बिरयानी कारोबार को अशरफ की काली कमाई लगाकर आगे बढ़ाया था। कारोबार की आड़ में वह माफिया की काली कमाई को सफेद करने का काम करता था।

22 नवंबर को नवाबगंज में पुलिस मुठभेड़ में उसे पकड़ा गया था और वह नैनी सेंट्रल जेल में निरुद्ध था। रविवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे आनन-फानन जेल अस्पताल ले जाया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर सिंह पटेल ने बताया कि जेल चिकित्सकों की सलाह पर उसे एसआरएन अस्पताल के हृदय रोग विभाग के आईसीयू में रखा गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

नफीस का ब्लड प्रेशर हुआ लो, किडनी में इंफेक्शन

दिल का दौरा पड़ने के बाद स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के हृदय रोग विभाग के आईसीयू में भर्ती कराए गए नफीस का ब्लड प्रेशर काफी कम मिला। साथ ही पल्स रेट भी गिरा हुआ है। किडनी में इन्फेक्शन फैलने से उसकी दिक्कतें बढ़ गई हैं। मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी ने बताया कि उसकी हालत काफी नाजुक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *