prashant vaidya; former international cricketer arrested in check bounce case | पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर प्रशांत वैद्य चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार: निजी मुचलके पर रिहा भी हुए; नागपुर के स्थानीय व्यापारी से स्टील खरीदा था

नागपुर37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रशांत वैद्य बुधवार को चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार किए गए। उन्हें नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया और फिर न्यायालय ने एक निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। नागपुर पुलिस ने 56 साल के वैद्य के खिलाफ यह कार्रवाई गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट पर की।

वैद्य वर्तमान में विदर्भ क्रिकेट संघ की क्रिकेट विकास समिति के प्रमुख हैं। उन्होंने 90 के दशक में भारत की ओर से चार वनडे मैच खेला है। वे 1995 एशिया कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं।

चेक बाउंस होने पर व्यापारी को पैसे देने से इंकार किया
बजाज नगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक विट्ठल सिंह राजपूत ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद वैद्य को अदालत में पेश किया गया। फिर अदालत ने उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।

राजपूत ने कहा- ‘वैद्य ने कथित तौर पर एक स्थानीय व्यापारी से स्टील खरीदा था और एक चेक जारी किया था जो बाउंस हो गया, जिसके बाद व्यापारी ने नया भुगतान करने की मांग की। इस क्रिकेटर ने कथित तौर पर भुगतान करने से इनकार कर दिया। इसलिए व्यापारी ने अदालत का रुख किया। अदालत की सुनवाई में शामिल न होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।’

डेब्यू मैच में लिया था डेविड बून विकेट
वैद्य ने अपने इंटरनेशनल करियर में 15 रन बनाए और 4 विकेट भी हासिल किए हैं। वैद्य ने 22 फरवरी 1995 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। डुनेडिन में खेले गए इस मुकाबले में वैद्य ने एक विकेट लिया था। उन्होंने ओपनर डेविड बून को आउट किया।

वैद्य बांग्लादेश, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने आखिरी मुकाबला 14 अप्रैल 1996 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शारजाह में खेला था।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *