
प्रशांत किशोर
– फोटो : फाइल
विस्तार
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए देशभर में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। राजनीतिक दल अपनी-अपनी चुनवी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू से विजयवाड़ा में उनके आवास पर मुलाकात की। हालांकि, प्रशांत किशोर ने इसे ‘शिष्टाचार मुलाकात’ बताया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से वह टीडीपी अध्यक्ष से मुलाकात करना चाहते थे।
लेकिन, नायडू के साथ पीके की इस मुलाकात ने आंध्र प्रदेश के राजनीतिक हलकों में चिंता बढ़ा दी। सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इसकी तीखी आलोचना की है। बता दें, 2024 में लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।
मीडिया से बात करते हुए पीके ने कहा, मैंने चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी, जो काफी समय से लंबित थी। मैंने उनसे मिलने का वादा किया था।