Prasanth Varma Cinematic Universe Movie Hanuman Is The First Blockbuster Of 2024 Day 10 Box Office Collection – Entertainment News: Amar Ujala

प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (पीवीसीयू) की पहली फिल्म ‘हनुमान’ ने दूसरे सप्ताहांत (वीकएंड) पर जो किया है, वह हाल फिलहाल में दूसरी कोई तेलुगु फिल्म नहीं कर पाई है। फिल्म का कलेक्शन दूसरे हफ्ते में पहले हफ्ते से ज्यादा होने के आसार इसलिए बनते दिख रहे हैं क्योंकि इस फिल्म ने रिलीज के पहले शुक्रवार, शनिवार से ज्यादा कमाई दूसरे शुक्रवार, शनिवार को की है। रिलीज का दूसरा रविवार भी फिल्म के लिए शानदार होता दिख रहा है और ये फिल्म अकेले भारत में सवा सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई का आंकड़ा छू चुकी है।

Hanuman Movie Review: हनुमत जन्मस्थली से निकला देसी सुपरमैन, प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स का शानदार आगाज




तेलुगु फिल्मों के चर्चित और युवा निर्देशक प्रशांत वर्मा ने बीते साल जब अपने जन्मदिन पर प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स का एलान किया था, तो उन्होंने छह भारतीय सुपरहीरो की कल्पना करने की बात कही थी। इस यूनिवर्स का पहला सुपरहीरो हनुमंत है जो अंजनाद्रि पर्वत श्रृंखलाओं में बसे एक गांव में रहता है। उसे शक्तियां उस रुद्रमणि से मिलती हैं जो हनुमान की ठुड्डी पर हुए वज्र के प्रहार से टपकी रक्त की बूंद के एक सीप में जा गिरने से बनी है। फिल्म की सीक्वेल ‘जय हनुमान’ का एलान भी फिल्म में किया गया है।

Hanuman Sequel Exclusive: अगले साल रिलीज होगी ‘हनुमान’ की सीक्वल, प्रशांत बोले, ‘ये सब राम नाम का प्रताप है..’


फिल्म ‘हनुमान’ सिनेमाघरों में 12 जनवरी से रिलीज हुई, लेकिन इसके स्पेशल प्रिव्यू शोज 11 जनवरी को भी किए गए थे। इन प्रिव्यू शोज से ही फिल्म ने 4.15 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिल्म की मेकिंग और प्रचार खर्च मिलाकर ‘हनुमान’ की रिलीज 45 करोड़ रुपये में हुई है, ये तथ्य फिल्म के निर्देशक प्रशांत वर्मा ने ‘अमर उजाला’ के साथ हुई एक खास मुलाकात में शनिवार को ही साझा किया। फिल्म ने रिलीज के दिन शुक्रवार को 8.05 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि फिल्म का रिलीज के दूसरे शुक्रवार को कलेक्शन रहा 10.05 करोड़ रुपये।


सुपरहीरो हनुमंत की कहानी कहती फिल्म ‘हनुमान’ ने रिलीज के पहले शनिवार को 12.45 करोड़ रुपये की कमाई करीब 55 फीसदी की छलांग लगाते हुए की थी, और फिल्म का दूसरे शनिवार का कलेक्शन रहा है 14.60 करोड़ रुपये। रिलीज के दूसरे रविवार को भी फिल्म 16 करोड़ रुपे से ज्यादा कमाती दिख रही है, फिल्म की दर्शक जिस तरह से तारीफ कर रहे हैं और जिस तरह से लोग अपने बच्चों के साथ ये फिल्म देखने आ रहे हैं, उसके चलते इस फिल्म का कलेक्शन अभी कम से कम दो हफ्ते और शानदार रहने वाला है। रिलीज के पहले रविवार को फिल्म ने पूरे देश में 16 करोड़ रुपये कमाए थे और रिलीज के दूसरे रविवार (आज) को फिल्म की कमाई अगल इससे आगे निकली तो ये फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बना सकती है।


फिल्म ‘हनुमान’ की अब तक की दिनवार कमाई (करोड़ रुपये में) इस तरह रही है:

 

दिन  कुल कमाई   तेलुगु     हिंदी
4.15   4.15  
1 8.05  5.89 2.10
2 12.45        8.41 3.90
3 16.00    9.76  6.00
4 15.20 11.17   3.75
5 13.11  10.30  2.60
6 11.34  8.90  2.25
7 9.50  7.50   1.90
8 10.05    7.81     2.00
9 14.60 10.00     4.10 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *