Pradhan Mantri Suryoday Yojana Who will get benefit relief from electricity bill Solar roof top system

Pradhan Mantri Suryoday Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से देश के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, ऐसी ही एक योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ठीक बाद प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान किया. जिसके तहत देश में 1 करोड़ घरों की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे. इसे लेकर पीएम मोदी ने एक बैठक की अध्यक्षता भी की. आज हम आपको बता रहे हैं कि इस योजना का फायदा किन लोगों को मिलेगा और इसके नियम क्या हैं. 

पीएम मोदी ने दी ये जानकारी
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, “सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो. अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.”

योजना के तहत किसे मिलेगा लाभ?
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए शुरू होने जा रही है. सुदूर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाया जाएगा. फिलहाल सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि जिन परिवारों की आय दो लाख रुपये से कम होगी उन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा. फिलहाल एक करोड़ लोगों को योजना के तहत लाया जाएगा. सोलर पैनल लगने के बाद लोग बिजली के बिल की टेंशन से मुक्त हो जाएंगे. इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा उन राज्यों के लोगों को होगा, जहां बिजली काफी ज्यादा महंगी है. 

ये भी पढ़ें – भक्तों को कब से मिलेंगे रामलला के दर्शन, जानें आरती की टाइमिंग और बुकिंग से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *