मुंबई: ‘सालार’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद पैन इंडियन स्टार प्रभास की अगली फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। उनकी फिल्म ‘राजा साब’ काफी दिनों से चर्चा में है। अब इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है।
‘राजा साह’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में प्रभास नए और अतरंगी लुक में दिख रहे हैं। इसमें प्रभास लुंगी लहराते हुए नजर आ रहे हैं। प्रभास का ये लुक इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। ‘राजा साब’ का पोस्टर साझा कर प्रभास ने लिखा, ‘इस त्योहारी सीजन में ये लीजिए ‘द राजा साब’ की पहली झलक। आप सभी को शुभकामनाएं।’ बता दें कि लोकप्रिय डायरेक्टर मारुति प्रभास की ‘राजा साब’ को डायरेक्ट करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें
‘सालार’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद प्रभास की पिछली सारी फिल्में पाइपलाइन में आ गई है। ‘राजा साब’ के साथ ही उनकी फिल्म ‘कल्कि 2898’ का नाम भी शामिल है। इस मूवी में एक्टर के साथ दीपिका पादुकोण और’अमिताभ बच्चन भी नजर आनेवाले हैं।