PPC 2024 To Be Held Tomorrow Pariksha Pe Charcha by PM Modi on 29 January at Bharat Mandapam New Delhi

Pariksha Pe Charcha 2024 To Be Held Tomorrow: पिछले कई सालों से हर साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसमें देश के प्रधानमंत्री छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बातचीत करते हैं और मुख्य तौर पर बोर्ड एग्जाम के स्ट्रेस पर चर्चा होती है. लक्ष्य यही होता है कि स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम के स्ट्रेस से बचें और परीक्षा को तनाव या दवाब मानने के बजाय इंज्वॉय करते हुए एग्जाम दें. परीक्षा को जीवन से बड़ा न समझें और इसे अति गंभीरता के साथ न लें. बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पहले इससे होने वाले स्ट्रेस पर बातचीत की जाएगी.

नोट कर लें टाइमिंग

‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रोग्राम में बड़ी संख्या में बच्चे, टीचर और पैरेंट्स सामने से तो जुड़ेंगे ही साथ ही वर्चुअली भी लाखों की संख्या में इस कार्यक्राम का हिस्सा बनेंगे. इसका आयोजन भारत मंडपम, आईटीपीओ, नई दिल्ली में किया जाएगा. प्रोग्राम सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा. टाइमिंग नोट कर लें और अगर सामने से भाग नहीं ले पा रहे हैं तो वर्चुअली इसका हिस्सा बनें. यहां ऐसे बहुत से मुद्दों पर बात होगी जो आपको एग्जाम स्ट्रेस से मुक्ति दिलाएगी.

पीएम ने किया ट्वीट

इस बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट किया और छात्रों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने लिखा कि वे इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि एक साथ मिलकर एग्जाम स्ट्रेस को बीट करने के तरीकों पर बात की जा सके. उन्होंने ये भी कहा कि साथ मिलकर हम परीक्षा के तनाव को मजे में बदलेंगे और नये अवसरों की बात करेंगे. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार की पीपीसी के लिए 2.26 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं.

कहां देख सकते हैं इवेंट

इस इवेंट का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन के डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया पर देखा जा सकता है. इसके अलावा सभी बड़े प्राइवेट चैनल भी ये कार्यक्रम प्रसारित केंगे. ऑल इंडिया रेडियो और बाकी रेडियो चैनल पर भी इसे सुना जा सकेगा. इसमें स्टूडेंट्स, टीचर्स और पैरेंट्स सभी भाग लेंगे और पीएम से अपने सवालों के जवाब पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में निकले पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज  

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *