Poonam Pandey trolled on social Media for faking her death, Vivek Agnihotri, Ashok Pandit, Ekta Kapoor and Aly Gony slams her | अपनी मौत का नाटक रचने पर ट्रोल हुईं पूनम: अशोक पंडित ने की केस करने की मांग, विवेक अग्निहोत्री बोले- यह तो बस शुरुआत है

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर-मॉडल पूनम पांडे ने अपनी डेथ की फेक न्यूज क्रिएट करके सभी को चौंका दिया है। शनिवार को एक वीडियाे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो जिंदा हैं। उनकी डेथ सर्वाइकल कैंसर से नहीं हुई है। उन्होंने इसके प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए अपनी मौत का नाटक रचा था।

पूनम के इस पूरे नाटक पर अब कई सेलेब्स के रिएक्शन सामने आए हैं। फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से लेकर एक्ट्रेस कुशा कपिला तक ने इसकी निंदा की है।

पूनम ने शनिवार को यह वीडियो शेयर करते हुए सभी से माफी मांगी है।

पूनम ने शनिवार को यह वीडियो शेयर करते हुए सभी से माफी मांगी है।

फर्जी मौत की खबर तो बस शुरुआत है: विवेक अग्निहोत्री
‘द कश्मीर फाइल्स’ फेम डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट शेयर कर लिखा, ‘सोशल मीडिया के बढ़ते चैलेंजेस को देखते हुए मेरा मानना है कि यहां भी कुछ रेगुलेशन होने चाहिए। खासतौर पर न्यूजमेकर्स के लिए और उनके लिए जो अपने आप को इन्फ्लुएंसर्स बोलते हैं। सनसनीखेज और नौटंकी को सामान्य बनाना खतरनाक है। फर्जी मौत की खबर तो बस शुरुआत है। आगे-आगे देखो होता है क्या (जस्ट वेट एंड वॉच)।’

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा है कि सोशल मीडिया पर भी रेगुलेशन जारी किया जाना चाहिए।

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा है कि सोशल मीडिया पर भी रेगुलेशन जारी किया जाना चाहिए।

पूनम पर केस किया जाना चाहिए, पीआर एजेंसी को भी सजा मिले: अशोक पंडित
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि एक्ट्रेस ने कई लोगों के इमोशन्स के साथ खेला है। उन्होंने उन सभी लोगों का भी मजाक उड़ाया जो सर्वाइकल कैंसर से लड़ रहे हैं। मैं सभी गर्वमेंट लॉ एंजेसी से अपील करूंगा कि पूरे देश से झूठ बोलने पर और यह नाटक रचने पर एक्ट्रेस के खिलाफ एक केस दर्ज किया जाए। इस मामले में शामिल पीआर एजेंसी को भी सजा मिलनी चाहिए।

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने पूनम और उनकी पीआर टीम पर केस करने की मांग की है।

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने पूनम और उनकी पीआर टीम पर केस करने की मांग की है।

एकता बोलीं- कंपनी पर मुकदमा किया जाए
एकता कपूर ने भी पूनम के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह जागरूकता इस बारे में है कि कौन सी वैक्सीन नहीं लेना चाहिए। वह कंपनी जिसने ऐसे इनसेंसिटिव कैंपेन को इनकरेज किया है, उस कंपनी पर मुकदमा करना चाहिए।’

एकता कपूर ने एक पोस्ट पर यह कमेंट किया।

एकता कपूर ने एक पोस्ट पर यह कमेंट किया।

सिद्धांत बोले- यह एक वाहियात हरकत है
पूनम के इस पब्लिसिटी स्टंट की खबर पर रिएक्ट करते हुए कुशा कपिला ने कहा, ‘इस सबके पीछे किसी एजेंसी का हाथ है। कोई है जो इस तरह का आईडिया लेकर आया है। एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा ने कहा, ‘मैं पूनम को या उनकी पीआर टीम को ब्लेम नहीं करूंगी। उन्होंंने इस आईडिया के बारे में सोचा और उन्हें पता था कि यह क्रेजी है। मैं मीडिया और जर्नलिस्ट को ब्लेम करूंगी जिन्होंने बिना फैक्ट चैक किए इस खबर को चलाया।’

एक्टर सिद्धांत कपूर ने कमेंट किया, ‘पब्लिसिटी के लिए अपनी ही मौत का नाटक करना तो क्राइम है। यह बहुत ही वाहियात हरकत है।’

रिद्धी डोगरा ने ट्वीट करते हुए मीडिया को इसका जिम्मेदार ठहराया।

रिद्धी डोगरा ने ट्वीट करते हुए मीडिया को इसका जिम्मेदार ठहराया।

रामगोपाल वर्मा ने किया पूनम का सपोर्ट
वहीं फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने इस मामले पर अपना अलग टेक दिया है। उन्होंने लिखा, ‘हाय, पूनम पांडे, इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने के लिए आपने जो एक्स्ट्रीम मैथड अपनाया है, उससे आप क्रिटिसाइज हाे सकती हैं, लेकिन कोई भी आपके इरादे पर सवाल नहीं उठा सकता है और न ही यह कह सकता है कि इस धोखे से आपने क्या हासिल किया है.. सर्वाइकल कैंसर पर चर्चा अब हर जगह ट्रेंड में है। आपकी आत्मा भी आपकी ही तरह खूबसूरत है। आपके लंबे और सुखी जीवन की कामना करता हूं।’

रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए पूनम का समर्थन किया।

रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए पूनम का समर्थन किया।

राहुल वैद्य बोले- कलयुग में आपका स्वागत है
वहीं कल तक पूनम की मौत की खबर पर यकीन ना करते वाले सिंगर राहुल वैद्य ने लिखा, ‘और मैं सही था… अब जब पूनम जिंदा हैं मैं कह सकता हूं कि पीआर मार्केटिंग RIP.. कलयुग में आपका स्वागत है।’ जन्नत फेम एक्ट्रेस सोनल चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘बेहद शर्मनाक.. मौत मजाक नहीं है। बहुत ही चीप और घटिया हरकत। कहीं ना कहीं किसी को एक लाइन बनानी होगी।’

सिंगर राहुल वैद्य ने भी ट्वीट कर पूनम और उनकी पीआर टीम को ट्रोल किया है।

सिंगर राहुल वैद्य ने भी ट्वीट कर पूनम और उनकी पीआर टीम को ट्रोल किया है।

इसके अलावा भी सोफी चौधरी, निक्की तंबोली और एली गोनी जैसे कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पूनम की आलोचना की।

गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी।

गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी।

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी किया जमकर ट्रोल
दूसरी तरफ पब्लिक ने भी पूनम को इस भद्दे मजाक के लिए खूब ट्रोल किया। एक यूजर्स ने कमेंट करके लिखा, ‘अवेयर करने का तरीक थोड़ा कैजुअल है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘आप अपने दिमाग की भी प्लास्टिक सर्जरी करवा लो।’

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पूनम को कुछ इस तरह ट्रोल किया।

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पूनम को कुछ इस तरह ट्रोल किया।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

जिंदा हैं पूनम पांडे, पब्लिसिटी स्टंट थी डेथ न्यूज:वीडियो शेयर कर बोलीं- मैंने मौत का नाटक किया तो लोग सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे

पूनम पांडे जिंदा हैं। एक्ट्रेस ने शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। पूनम ने कहा उन्होंने कैंसर अवेयरनेस फैलाने के लिए यह पब्लिसिटी स्टंट किया था। पूनम ने एक पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *